ट्रेड टैरिफ पर ट्रंप के यूटर्न के बाद शेयर बाजार में तेजी देखी गई। ₹30 से कम कीमत वाले कई पेनी स्टॉक्स में 10% तक की बढ़त दर्ज की गई। बुधवार को इनमें अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) मंगलवार को झूमता नजर आया। सेंसेक्स 4 फरवरी को 1,397 अंक बढ़कर 78,583 के लेवल और निफ्टी 378 अंक की तेजी के साथ 23,739 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 में 39 शेयरों में तेजी देखने को मिली। बाजार में आई तेजी का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्रेड टैरिफ पर यूटर्न रहा। जिसे 30 दिनों के लिए टाला गया है। इस फैसले के बाद स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उछाल आया। बड़े शेयरों के साथ कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) भी दौड़ते नजर आए। इनमें 10% तक की तेजी आई,जो बुधवार, 5 फरवरी को भी बरकरार रह सकती है। इन स्टॉक्स की कीमत 30 रुपए से भी कम है। देखें लिस्ट...
मंगलवार, 4 फरवरी को मोक्ष ऑर्नामेंट्स लिमिटेड के स्टॉक्स में 10.26%% की तेजी आई। ये शेयर 14.94 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। अभी भी बायर्स का इंट्रेस्ट इस स्टॉक में बना हुआ है, जो बुधवार को देखने को मिल सकता है।
पल्सर इंटरनेशनल का स्टॉक भी मंगलवार को दौड़ लगाता नजर आया। यह पेनी स्टॉक 10.18% की उछाल के साथ 20.99 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बाइंग सेंटिंमेंट्स बना हुआ है, जो बुधवार को जारी रह सकती है। जिसका जबरदस्त फायदा निवेशकों को मिल सकता है।
मंगलवार को Peeti Securities के शेयर भी जबरदस्त का उछाल आया। यह शेयर 9.96% की शानदार तेजी के साथ 24.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार, 5 फरवरी के ट्रेडिंग सेशन में भी इसमें तेजी रह सकती है।
Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में
डीआरसी सिस्टम्स इंडिया के स्टॉक्स भी मंगलवार को जोश में नजर आए। इनमें 10% की जोरदार बढ़त रही। यह स्टॉक 27.50 रुपए पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट अभी भी बना हुआ है, जो बुधवार को देखने को मिल सकता है।
स्पेक्ट्रम फूड्स के स्टॉक मंगलवार को 10.02% की तेजी के साथ 28.77 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स बने हुए हैं, जिसका असर बुधवार, 5 फरवरी को देखने को मिल सकता है। इस शेयर में अच्छी तेजी रह सकती है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
₹100 लगाओ, 2 करोड़ से ज्यादा पाओ! कमाल का है ये Tata Fund
हर शेयर पर होगी ₹500 की कमाई! मौका छोड़ मत देना