समय से पहले एफडी तुड़वाने पर कम ब्याज का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ ही पेनाल्टी भी देनी पड़ती है। अगर पैसों की जरूरत है तो एफडी पर लोन लेना बेहतर विकल्प हो सकता है, जिससे आपकी एफडी भी बची रहे और कम ब्याज पर पैसे भी मिल जाएंगे।
बिजनेस डेस्क : समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी तुड़वाने से कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। मेच्योरिटी से पहले FD तुड़वाने पर बैंक आपको कम ब्याज देते हैं, साथ ही पेनाल्टी भी वसूल करते हैं। इससे फायदे कम और नुकसान ज्यादा हो जाता है। ऐसे में जब भी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़े तो एफडी तुड़वाने से बेहतर है कि इस पर लोन लें। इस पर आसानी से कर्ज मिल जाता है और एफडी भी बच जाती है। जानिए मैच्योर होने से पहले एफडी तुड़वाने के क्या-क्या नुकसान हैं...
एफडी में निवेश करने के 5 फायदे
समय से पहले FD तुड़वाने के नुकसान
1. ब्याज कम मिलेगा
अगर आप मैच्योर होने से पहले अपनी एफडी तुड़वाते हैं तो आपको ब्याज कम मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर कोई समय से पहले एफडी तुड़वाने पर जितना ब्याज मिलने वाला था ,उससे 1% तक कम मिलेगा। अगर किसी ने 5 लाख रुपए की एफडी 7% का ब्याज पर एक साल के लिए की है और इससे पहले ही इसे तोड़ देते हैं तो इस पर सिर्फ 6% ही ब्याज मिलेगा। इसके अलावा पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी।
2. प्रीमेच्योर एफडी तुड़वाने पर कितनी पेनाल्टी
SBI का नियम कहता है कि मैच्योर होने से पहले ही 5 लाख तक की एफडी तोड़ने पर 0.50% पेनल्टी लगेगी। अगर एफडी की रकम 5 लाख से ज्यादा और 1 करोड़ से कम है तो इस पर पेनाल्टी 1% देनी होगी। एफडी करवाने से पहले एक बार बैंक के नियम को जरूर जान लें।
एफडी पर कितना लोन ले सकते हैं
पैसों की जरूरत पड़ने पर एफडी तुड़वाने से अच्छा उस पर लोन लेना हो सकता है। अपनी एफडी की कुल वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन ले सकते हैं। अगर आपकी 5 लाख की एफडी है तो 4.5 लाख तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको एफडी पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा ब्याज बैंक को देना पड़ेगा।
एफडी का लोन कब तक चुकाना पड़ता है
एफडी पर लिया गया लोन आप बैंक की शर्तों और अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं और उससे पहले आपकी एफडी मैच्योर हो जाती है तो बैंक बकाया लोन इससे काट लेगा और बची रकम आपको वापस कर देगा।
इसे भी पढ़ें
SBI की 5 बेहतरीन FD स्कीम्स, इन्वेस्ट पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न
बुढ़ापे के लिए बेस्ट है एलआईसी का ये पेंशन प्लान, जानें क्या हैं फायदे