बुढ़ापे के लिए बेस्ट है एलआईसी का ये पेंशन प्लान, जानें क्या हैं फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
बुढ़ापे का सहारा है LIC की सरल पेंशन योजना
रिटायरमेंट के बाद के कल को सुरक्षित रखने के लिए हर किसी अपने भविष्य की इनकम के बारे में सोच कर रखना चाहिए। LIC की सरल पेंशन योजना आपको इसी टेंशन से मुक्त कर देती है। रिटायरमेंट के बाद की इनकम के लिए यह बेस्ट पेंशन प्लान है। यह प्लान पति-पत्नी मिलकर भी ले सकते हैं।
सिर्फ एक बार प्रीमियम दो और लाइफ टाइम पेंशन लो
इस योजना की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार आपको प्रीमियम देना पड़ता है। इसके बाद आपको जिंदगी भर एक फिक्स पेंशन राशि मिलती रहती है। यह मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना भी ले सकते हैं।
प्रीमियम के मुताबिक मिलती है पेंशन राशि
व्यक्ति को उसके प्रीमियम के मुताबिक ही पेंशन राशि मिलती है।इसमें मासिक पेंशन मिनिमम 1000 रुपये, तिमाही 3000, छमाही 6000 रुपये और सालाना मिनिमम 12000 रुपये है। प्रीमियम अधिक देने पर यह उसी अनुपात में बढ़ जाता है।
40 से 80 साल तक के लोगों के लिए है स्कीम
एलआईसी की यह स्कीम 40 वर्ष से लेकर 80 साल तक के आयु वर्ग वालों के लिए है। व्यक्ति अगर चाहे तो 6 माह के बाद पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकता है।
पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को मिलती है रकम
एलआईसी की इस स्कीम में अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की हुई पूरी रकम वापस मिल जाती है। जितनी पेंशन शुरू में आपको मिलना शुरू होती है वही अंत तक मिलती रहती है।
पॉलिसी में लोन की सुविधा भी
एलआईसी के इस प्लान में यदि पॉलिसीधारक को पैसों की जरूरत पड़ जाए और वह पॉलिसी सरेंडर नहीं करना चाहते है तो इस योजना में उसे लोन की सुविधा भी मिलती है जिससे यह स्कीम हर मामले में बेस्ट है।