म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करना जितना आसान है, उतना ही आसान अपना पैसा निकालना है। आप कभी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह अपने निवेश का पैसा विदड्रॉ कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : म्यूचुअल फंड आज हर किसी के लिए फेवरेट इंवेस्टमेंट बना हुआ है। हर उम्र के लोग इसमें अपना पैसा निवेश कर रहे हैं। जोखिम होने के बावजूद निवेश के इस तरीके (Mutual Fund) पर हर किसी का भरोसा बना हुआ है। इसका कारण हाई रिटर्न है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं और अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए तो अपना पैसा किस तरह निकाल (Mutual Fund Money Withdraw Process) सकते हैं? बता दें कि इसकी प्रॉसेस बेहद सिंपल है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी तरह म्यूचुअल फंड से अपना पैसा विदड्रॉ कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रॉसेस..
म्यूचुअल फंड से ऑनलाइन पैसा निकालने की प्रॉसेस
म्यूचुअल फंड से ऑफलाइन पैसा निकालने की प्रक्रिया
म्चूचुअल फंड में कब नहीं निकाल सकते हैं पैसे
ज्यादातर म्यूचुअल फंड ओपन एंडेड होते हैं। इसका मतलब आप इन फंड में निवेश को कभी भी बेचकर अपना पैसा वापस पा सकते हैं। हालांकि, कुछ फंड क्लोज एंडेड भी होते हैं, जिनका एक लॉक-इन पीरियड होता है। उस अवधि में आप फंड से पैसे वापस नहीं ले सकते हैं। कुछ स्कीम्स ऐसी भी हैं जो कुछ समय के लिए लॉक-इन तो हो जाते हैं, लेकिन इसके बाद ओपन एंडेड कर दिए जाते हैं। इनमें टैक्स सेविंग ELSS शामिल है, जिसकी लॉक-इन अवधि 3 साल है और इसके बाद फंड ओपन एंडेड हो जाता है।
इसे भी पढ़ें
किसानों की जिंदगी बदल सकती हैं ये 5 स्कीम, कभी नहीं होंगे परेशान !
सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना तक...जानें बेटियों के लिए सरकार की बेस्ट योजनाएं