फ्री आधार अपडेट ही नहीं जून में खत्म हो रही इन 5 चीजों की डेडलाइन, देखें लिस्ट

पैसों से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जिनकी डेडलाइन अगले महीने यानी जून 2024 में समाप्त हो रही हैं। ऐसे में बिना देरी किए इन कामों को तुरंत पूरे करने चाहिए, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो।

 

बिजनेस डेस्क : जून का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में कई बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर होगा। पैसों से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जिनकी डेडलाइन अगले महीने यानी जून 2024 में समाप्त (Money Deadline in June 2024) हो रही हैं। ऐसे में बिना देरी किए इन कामों को तुरंत पूरे करने चाहिए, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो। यहां जानिए जून में किन-किन चीजों की डेडलाइन खत्म हो रही है...

1. फ्री आधार अपडेट

Latest Videos

UIDAI अब तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा देती रही है लेकिन अब यह समाप्त होने वाला है। 14 जून, 2024 के बाद आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए 50 रुपए का चार्ज देना होगा। अभी myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में आधार अपडेट करवा सकते हैं।

2. डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन

सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनेशन की डेडलाइन 30 जून, 2024 रखी है। पहले यह तारीख 31 दिसंबर, 2023 तक ही थी लेकिन बाद में बढ़ा दी गई थी। अब और आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं है, इसलिए फटाफट नॉमिनेशन करवा लें।

3. IDBI बैंक की स्पेशल उत्सव एफडी

IDBI बैंक ने कस्टमर के लिए 300 दिन और 375 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। 300 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.05% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन को इस दौरान 7.55% ब्याज दर का फायदा मिल रहा है। 375 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक 444 दिन की स्पेशल उत्सव एफडी स्कीम पर 7.20% और सीनियर सिटीजन को 7.70% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस सभी स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 30 जून, 2024 को समाप्त हो रही है।

4. इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम

इंडियन बैंक की 300 और 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 को खत्म हो रही है। बैंक कस्टमर्स को 300 दिन की एफडी स्कीम पर 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज ऑफर कर रहा है। सुपर सीनियर सिटीजन से ज्यादा नागरिकों को 7.80% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सुपर सीनियर सिटीजन इस 8% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

5. पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी

पंजाब और सिंध बैंक अपने कस्टमर्स को 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम दे रही है। 222 दिन की एफडी पर 7.05%, 333 दिन की एफडी पर 7.10% और 444 दिन की एफडी पर 7.25% ब्याज दे रहा है। इस स्कीम में निवेश की लास्ट डेट 30 जून, 2024 है।

इसे भी पढ़ें

आने वाला है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का IPO? जानें क्या है रिलायंस का प्लान

 

जून में होने वाले हैं 5 बदलाव, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल