Adani Paytm Deal : क्या है अडानी-पेटीएम की डील, जिससे टेंशन में गूगलपे-फोनपे

वन 97 कम्युनिकेशन में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी 19% है। जिसकी कीमत मौजूदा पेटीएम शेयर के 359 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से करीब 4,300 करोड़ रुपए है। उनके पास पेटीएम की सीधे तौर पर 9 फीसदी हिस्सेदारी है।

बिजनेस डेस्क : संकट से जूझ रहे पेटीएम (Paytm) को अडानी ग्रुप का सहारा मिल सकता है। पैरेंट कंपनी वन 97 कम्‍युनिकेशंस में अडानी ग्रुप (Adani Group) की हिस्सेदारी को लेकर बातचीत चल रही है। खबर है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) और पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की अहमदाबाद में मुलाकात भी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में डील को लेकर बातचीत हुई है। अगर अडानी ग्रुप और पेटीएम की डील फाइनल होती है तो इससे फिनटेक सेक्टर में गूगलपे, फोनपे और जियो फाइनेंशियल को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

अडानी-पेटीएम की डील

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम अडानी और विजय शेखर के बीच पिछले कुछ समय से डील को लेकर बातचीत चल रहा है। अडानी ग्रुप की पश्चिम एशिया के फंड्स से भी बातचीत चल रही है, ताकि वन 97 में निवेशक के तौर पर लाया जा सके। जिसने मोबाइल पेमेंट में अहम रोल निभाया है। 2007 में वन 97 देश का दूसरा बड़ा आईपीओ लाया था। बता दें कि RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन के बाद से ही कंपनी मुश्किल हालातों से गुजर रही है। अगर दोनों के बीच डील पक्की होती है तो अंबुजा सीमेंट्स और NDTV के बाद अडानी ग्रुप की यह काफी अहम डील रहेगी।

पेटीएम में किसके पास कितना शेयर

वन 97 कम्युनिकेशन में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी 19% है। जिसकी कीमत मौजूदा पेटीएम शेयर के 359 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से करीब 4,300 करोड़ रुपए है। उनके पास पेटीएम की सीधे तौर पर 9 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि एक विदेशी फर्म रेसिलिएंटएं एसेट मैनेजमेंट से 10% हिस्सेदारी है। स्टॉक एक्सचेंज में जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, दोनों ही पब्लिक शेयरहोल्डर हैं। वन 97 के अन्य महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर्स में निजी इक्विटी फंड सैफ पार्टनर्स 15%, जैक मा की एंटएं फिन नीदरलैंड 10% और कंपनी डायरेक्टर 9% हैं।

क्या है सेबी का नियम

सेबी का नियम है कि किसी कंपनी में 25 फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले को कंपनी की मिनिमम 26% इक्विटी यानी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर देना होता है। वह चाहे तो कंपनी की पूरी शेयर कैपिटल के लिए भी ओपन ऑफर दे सकता है। अब देखना होगा कि अडानी और पेटीएम की यह डील कहां तक जाती है।

इसे भी पढ़ें

चुनाव बाद लग जाएगी लॉटरी, अगर पोर्टफोलियो में हैं 4 STOCKS !

 

आने वाला है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का IPO? जानें क्या है रिलायंस का प्लान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short