
बिजनेस डेस्क : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी (Anant Ambani & Radhika Merchant's 2nd Pre-Wedding) की शुरुआत हो गई है। 4 दिनों तक चलने वाला यह इवेंट बेहद खास है। आज इटली के शहर पालेर्मो में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभी गेस्ट रहेंगे। यहां लंच करने के बाद शाम 6:30 बजे क्रूज पर सवार होकर स्टारी नाइट सेलिब्रेट करेंगे। इस बीच सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे कुछ सेलेब्स ने वहां की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। अंबानी की फैमिली फ्रेंड अहिल्या मेहता और ओरी ने क्रूज के मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। देखिए VIDEO...
1 जून तक चलेगा अनंत-राधिका की सेकेंड प्री-वेडिंग
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग का सेलिब्रेशन आज 29 मई से लेकर 1 जून तक चलेगा। उनका क्रूज इटील से चलकर सदर्न फ्रांस तक जाएगा। इस बीच 4,380 किलोमीटर के लंबे सफर में खूब सारी पार्टियां, खाना-पीना, मौज-मस्ती और गाना-बजाना सब होगा। इस इवेंट में शामिल होने पहुंचे सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग वाले क्रूज का वीडियो
इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी ने क्रूज की इनसाइड वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है। इंस्टाग्राम पर ईशा अंबानी ने वहां की झलकियां दिखाई हैं। इसमें क्रूज का कोना-कोना दिखाया गया है। इससे पहले ओरी ने क्रूज की अंदर की फोटोज शेयर की थी। जिसमें अपने कमरे से झांकते हुए समंदर की तस्वीरें कैप्चर की थी।
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के गेस्ट
अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में सलमान खान, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, रणवीर सिंह जैसे कई सेलिब्रिटीज इनवाइट किए गए हैं। वे सभी इस इवेंट में चार-चांद लगाते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि पार्टी को खास बनाने शकीरा भी परफॉर्मेंस करने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 800 गेस्ट इस क्रूज पर सवार होने पहुंचेंगे। जिनके लिए 600 स्टाफ हैं।
इसे भी पढ़ें
उस क्रूज की पहली तस्वीर, जहां चल रहा अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग जश्न
अनंत अंबानी से 5 माह बड़ी राधिका मर्चेंट, ये दो अंबानी भी पत्नी से छोटे
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News