RBI ने 28 मई को RBI रिटेल डायरेक्ट का ऐप लॉन्च किया है। इससे रिटेल इन्वेस्टर्स गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है। एंड्राइड और आईफोन यूजर दोनों ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 28 मई को RBI रिटेल डायरेक्ट का ऐप लॉन्च किया है। इससे रिटेल इन्वेस्टर्स गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है। एंड्राइड और आईफोन यूजर दोनों ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। RBI ने इस दौरान रेगुलेटरी अप्रुवल्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए प्रवाह पोर्टल भी लॉन्च किया है।
मोबाइल ऐप से होगा फायदा
RBI के इस ऐप से अब रिटेल के इन्वेस्टर्स को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की खरीदने और बेचने की सुविधा मिलेगी। इन्वेस्टर्स अपने स्मार्टफोन से यह काम आसानी से कर पाएंगे। RBI ने कहा कि यह ऐप यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। यह ऐप रिटेल निवेशकों को प्राइमरी नीलामी में सरकारी सिक्योरिटी खरीदने के साथ-साथ सेकेंडरी बाजार में उसे बेचने की सुविधा मिलेगी।
जानें रिटेल डायरेक्ट स्कीम क्या है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डायरेक्ट स्कीम रिटेल निवेशकों को सरकारी सिक्योरिटीज (जी-सेक) ऑनलाइन प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों बाजारों से खरीदने की परमिशन देती है। इसमें छोटे निवेशक को अब एक गिल्ट सिक्योरिटी अकाउंट खोलकर सरकारी बॉन्ड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह खाता RBI के साथ खुलता है। इस खाते को रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट कहते है।
RDG अकाउंट की एलिजिबिलिटी
RBI के मुताबिक, रिटेल निवेशक RDG अकाउंट खोल सकता है। इसके लिए उसे सेविंग अकाउंट को मेंटेन करना होता है। खाता खोलने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड या कोई सरकारी दस्तावेज KYC के लिए होना जरूरी है। इस खाते को खोलने के लिए एक ईमेल ID और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना जरूरी है। इसे आप अपने नाम पर या दूसरे इन्वेस्टर के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोल सकता है। आपको बता दें कि इस खाते को खोलने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें…
Adani Paytm Deal : क्या है अडानी-पेटीएम की डील, जिससे टेंशन में गूगलपे-फोनपे
VIDEO : सिर्फ 2 मिनट में उस क्रूज की सैर, जहां अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग