पोस्ट ऑफिस PPF : रोज 250 रु बचाओ, 24 लाख से ज्यादा पाओ!

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में रोजाना सिर्फ 250 रुपए जमा करके आप 24 लाख रुपए से ज़्यादा का फंड बना सकते हैं। यह योजना 7.1% की आकर्षक ब्याज दर के साथ आती है और इसमें टैक्स लाभ भी मिलता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 24, 2024 5:57 AM IST

बिजनेस डेस्क : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबे समय के निवेश के लिए एक सरकारी योजना है। इस योजना में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है। इसमें आप सालाना 500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Scheme) एक बेहतरीन विकल्प हैं। बैंकों की तरह ही डाकघरों में भी कई तरह की बचत योजनाएं उपलब्ध हैं। डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक विशेष योजना है। इसमें रोजाना सिर्फ 250 रुपए बचाकर 24 लाख से ज्यादाका फंड बना सकते हैं। जानिए कैसे...

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम के फायदे

Latest Videos

पीपीएफ योजना 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देती है। योजना 15 साल के लिए है। इस योजना में रोजाना छोटी-छोटी रकम बचाकर रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इससे पैसों की कमी नहीं होती है और बुढ़ापा मजे में कटता है।

रोज 250 रुपए बचाकर बनाएं लाखों का फंड

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में रोजाना 250 रुपए बचाकर हर महीने 7,500 रुपये का निवेश करने पर सालाना निवेश 90,000 रुपए होगा। पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से इस सालाना निवेश को 15 साल तक जारी रखने पर कुल 13,50,000 रुपए जमा होगा। इस पर 7.1% की ब्याज दर से 10,90,926 रुपए का ब्याज मिलेगा। मतलब 15 साल में कुल फंड 24,40,926 रुपए हो जाएगा।

PPF निवेश से टैक्स सेविंग बेनिफिट्स

टैक्स सेविंग के लिहाज से पीपीएफ एक बेहतरीन योजना मानी जाती है। यह एक EEE कैटेगरी की स्कीम है। इसमें हर साल जमा की जाने वाली रकम पर टैक्स नहीं लगता है। इस रकम पर हर साल मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री होती है। EEE कैटेगरी में आने वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में किए गए निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी पर इनकम टैक्स की बचत का भी मौका मिलता है।

पीपीएफ खाते पर लोन की सुविधा

पीपीएफ खाताधारकों को लोन की सुविधा भी मिलती है। पीपीएफ खाते में जमा राशि के आधार पर लोन लिया जा सकता है। खास बात यह है कि यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दूसरे लोन के मुकाबले कम ब्याज दर पर मिलता है। पीपीएफ अकाउंट के ब्याज दरों के मुकाबले पीपीएफ लोन पर ब्याज दर सिर्फ 1% ही ज्यादा होती है। यानी अगर पीपीएफ खाते में जमा राशि पर 7.1% ब्याज मिल रहा है तो इस योजना के तहत लोन लेने पर 8.1% ब्याज देना होगा।

इसे भी पढ़ें

4 लाख तक लोन, 0% ब्याज, जानें कहां स्टूडेंट्स उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

 

SBI अमृत कलश: 10 लाख की FD पर कितना मिलेगा ब्याज, फायदा उठाने बचे सिर्फ 8 दिन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee