पर्सनल लोन लेना है? जानें सितंबर में कौन-सा बैंक दे रहा सबसे कम ब्याज

Published : Sep 02, 2025, 05:46 PM IST

Personal Loan Interest Rates: अगर आप सितंबर में पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो सिर्फ रेट ही नहीं बल्कि प्रोसेसिंग फीस, टेन्योर और ऑफर्स भी देखना जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए 7 बड़े बैंकों के लेटेस्ट और सबसे सस्ते रेट्स और डिटेल्स...

PREV
17
केनरा बैंक पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 9.95%-15.40% सालाना

प्रोसेसिंग फीस: 0.25% तक (मैक्सिमम 2,500 रुपए)

खास बातें: केनरा बैंक की रेंज लोअर एंड में सबसे आकर्षक है। अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स के लिए बेहद फायदेमंद है।

27
HDFC बैंक पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 9.99% के करीब

प्रोसेसिंग फीस: 6,500 रुपए तक

खास बातें: HDFC बैंक की प्रोसेसिंग फीस थोड़ी ज्यादा है, लेकिन प्रोसेसिंग और सर्विस में तेजी है।

37
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 9.99%-22.00% सालाना

प्रोसेसिंग फीस: 2% तक

खास बातें: अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो एक्सिस बैंक आपको लोन देने की संभावना बढ़ सकती है, लेकिन EMI हाई रहेगा।

47
SBI पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 10.10%-15.10% सालाना

प्रोसेसिंग फीस: 1.5% तक (मिनिमम 1,000 रुपए, मैक्सिमम 15,000 रुपए)

खास बातें: SBI की रेंज मीडियम है। प्रोसेसिंग फीस फ्लेक्सिबल है। सरकारी बैंक है तो भरोसा भी ज्यादा है।

57
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 10.50%-17.05% सालाना

प्रोसेसिंग फीस: 1% तक

खास बातें: प्रोसेसिंग फीस कम है। अगर आप कम खर्च में लोन चाहते हैं तो PNB अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

67
ICICI बैंक पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 10.60% से ज्यादा

प्रोसेसिंग फीस: 2% तक

खास बातें: ICICI बैंक का फास्ट प्रोसेसिंग और ऑनलाइन एप्लिकेशन इसे अच्छा ऑप्शन बना सकता है।

77
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन

इंटरेस्ट रेट: 10.99% से ज्यादा

प्रोसेसिंग फीस: 5% तक

खास बातें: इंटरेस्ट रेट थोड़ी ज्यादा है, लेकिन कुछ विशेष ऑफर्स और कैशबैक प्लान्स भी मिल सकते हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी बैंकिंग संस्थानों और उनके पर्सनल लोन रेट्स के आधार पर है और समय, लोकेशन या बैंक की पॉलिसीज के अनुसार बदल सकती है। पर्सनल लोन लेने से पहले हमेशा संबंधित बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या कस्टमर केयर से जानकारी लें।

Read more Photos on

Recommended Stories