UBL (यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड) ने आंध्र प्रदेश के इलियोस ब्रेवरी (Ilios Brewery) में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस नए प्रोडक्शन यूनिट के साथ अब कंपनी की महीने की कुल क्षमता 16.5 लाख लीटर तक बढ़ गई है। सोमवार को शेयर 3.03% गिरकर 1,794 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें शेयर बाजार, कंपनियों या निवेश से जुड़ी कोई भी सिफारिश या सलाह शामिल नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले हमेशा मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।