यूपी-बिहार से दिल्ली-महाराष्ट्र तक…टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज कहां सबसे सस्ता Petrol

Published : Apr 12, 2025, 09:02 AM IST

Petrol Price Today : यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-महाराष्ट्र तक पेट्रोल की कीमतें बदल गई हैं। शनिवार, 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने फ्यूल रेट में बदलाव किए हैं। अगर टंकी फुल करवाने जा रहे हैं तो पहले जान लें अपने राज्य में आज पेट्रोल का भाव. 

PREV
17
यूपी-बिहार में पेट्रोल का भाव क्या है

लखनऊ में आज पेट्रोल का भाव- 94.69 रुपए प्रति लीटर

पटना में आज पेट्रोल का भाव- 105.23 रुपए प्रति लीटर

27
पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु में आज पेट्रोल का रेट क्या है

कोलकाता में आज पेट्रोल का भाव- 105.01 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत- 100.80 रुपए प्रति लीटर

37
चंडीगढ़ और नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत

गुरुग्राम में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत- 95.25 रुपए

नोएडा में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत- 94.87 रुपए

47
कर्नाटक और ओडिसा में आज पेट्रोल का रेट क्या है

बेंगलुरु में आज पेट्रोल की प्राइस- 102.92 रुपए प्रति लीटर

भुवनेश्वर में आज पेट्रोल की प्राइस- 101.11 रुपए प्रति लीटर

57
तेलंगाना और राजस्थान में पेट्रोल का रेट क्या है

हैदराबाद में आज पेट्रोल का रेट- 107.46 रुपए प्रति लीटर

जयपुर में आज पेट्रोल का रेट- 104.41 रुपए प्रति लीटर

67
दिल्ली-महाराष्ट्र में आज पेट्रोल का रेट क्या है

नई दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट- 94.77 रुपए प्रति लीटर है

मुंबई में आज पेट्रोल का रेट- 103.50 रुपए प्रति लीटर

77
पेट्रोल का लेटेस्ट रेट कैसे चेक करें

1. ऑफिशियल वेबसाइट से

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC): https://www.iocl.com​

भारत पेट्रोलियम (BPCL): https://www.bharatpetroleum.in​

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL): https://www.hindustanpetroleum.com​

2. SMS के जरिए

इंडियन ऑयल (IOC)- अपने मोबाइल से RSP <पेट्रोल पंप कोड> टाइप करके 92249 92249 पर भेजें। पेट्रोल पंप कोड आपको पंप पर या रसीद पर मिल जाएगा।​

Recommended Stories