PM Kisan Samman Nidihi: 2000 रु. की 18वीं क़िस्त 05 Oct. को होगी जारी?

केंद्र सरकार आज पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर सकती है। इस बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने जानकारी दी है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का पैसा केंद्र सरकार आज जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान का पैसा (PM Kisan 18th Installment 2024) किसानों के खाते में भेजेंगे। देश में कुल 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में कुल 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये तीन किस्तों में देती है। अब तक 17 किस्तों में पैसे दिए जा चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि शुरू होने के बाद से अब तक कुल 74, 492.71 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि आज कुल 9.51 करोड़ किसानों के खातों में 20, 552 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

PM किसान में eKYC अनिवार्य: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अपने कुछ दस्तावेज देने के साथ ही ई-केवाईसी भी करवानी होगी। अगर आप भी इस योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद रखें और ई-केवाईसी डिटेल्स तुरंत अपडेट करें। पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी अनिवार्य प्रक्रिया है. 

Latest Videos

इसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर या सीएससी सेंटर से बायोमेट्रिक के जरिए पूरा किया जाता है। अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है या कुछ गड़बड़ है तो तुरंत ठीक करवा लें, नहीं तो पैसे नहीं आएंगे। यह जानकारी आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कुछ ही देर में कर सकते हैं।  पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List) ऑनलाइन उपलब्ध है, आप एक मिनट निकालकर चेक कर सकते हैं कि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त मिलेगी या नहीं।


PM किसान लाभार्थियों की सूची कैसे चेक करें

पीएम किसान किस्त हेल्पलाइन नंबर: प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप pmkisan-ict@gov.in ईमेल आईडी पर लिखकर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, आप 155261, 1800115526 या 011-23381092 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों पर भी मदद ले सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh