बेटी के लिए हर महीने जमा करें ₹2000, 21 साल बाद मिलेगी इतनी रकम, नहीं होगी टेंशन

सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने सिर्फ़ ₹2000 जमा करके आप अपनी बेटी के लिए 21 साल में ₹10 लाख से ज़्यादा की रकम जमा कर सकते हैं। जानिए कैसे इस योजना का लाभ उठाकर आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों का भविष्य संवारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना आज देश की सबसे पॉपुलर सरकारी योजनाओं में से एक है। इस स्कीम को मोदी सरकार ने जनवरी, 2015 में शुरू किया था। इस स्कीम में हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए एक अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है।

2000 रुपए महीना जमा करने पर कितनी रकम मिलेगी

Latest Videos

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार फिलहाल 8.2% की दर से ब्याज दे रही है। अगर कोई शख्स इस स्कीम में 3 साल की बेटी के नाम हर महीने 2000 रुपए जमा करता है तो उसे मैच्योरिटी पर कुल 10,18,425 रुपये मिलेंगे। दरअसल, 2000 रुपए के हिसाब से 15 साल तक जमा होनेवाली कुल रकम 3,60,000 रुपए होगी। वहीं, इस पर चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से मिलने वाली रकम 6,58,425 रुपये होगी। यानी बेटी के 21 साल की होने पर कुल जमा रकम मूलधन+ब्याज मिलाकर 10.18 लाख रुपए होगी।

बेटी के 18 साल की होने पर पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं पैसा

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर खुलता है। इस योजना में निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक में भी खाता खुलवाया जा सकता है। 21 साल में मैच्योर होने वाली इस स्कीम में लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए पैसा निकाला जा सकता है। हालांकि, पूरी रकम 21 साल के बाद ही मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कितनी है न्यूनतम निवेश रकम

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लिए न्यूनतम निवेश की रकम 250 रुपए सालाना है। वहीं, इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किया जा सकता है। इस योजना के तहत एक फैमिली में मैक्सिमम 2 लड़कियों के खाते खोले जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत डेढ़ लाख रुपए तक की टैक्स छूट का फायदा भी उठाया जा सकता है।

ये भी देखें : 

माइक्रो SIP: 250 रुपए महीने बचाकर जानें कितने साल में बन जाएंगे लखपति

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts