
PM KISAN 20th Installment Released: 2 अगस्त 2025, शनिवार का दिन देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इस बार सरकार ने कुल 20,500 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी है। खास बात यह है कि पिछले साल अगस्त 2024 में भी पीएम मोदी ने 17वीं किस्त काशी से ही जारी किया था।
पीएम मोदी ने क्या कहा
देशभर के 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कुल 21,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। जब काशी की धरती से धन जाता है, तो वह सिर्फ राशि नहीं, बल्कि 'प्रसाद' बनकर किसानों तक पहुंचता है। हमारी सरकार का मंत्र है, जो सबसे पिछड़ा है, उसे सबसे पहले लाभ मिले, इसीलिए 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' को मंजूरी दी है, जिसमें 24,000 करोड़ खर्च कर पिछड़े जिलों में कृषि विकास और किसान कल्याण को बढ़ावा देंगे।
पीएम किसान योजना का लाभ पाने में उत्तर प्रदेश एक बार फिर सबसे आगे रहा, जहां 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा किसानों को इस किस्त का लाभ मिला। खास बात यह रही कि सिर्फ वाराणसी के ही 2.21 लाख किसानों के खाते में यह सहायता राशि पहुंची है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को खेती के समय आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इसमें पात्र किसानों को साल में 6,000 रुपए की आर्थिक मदद मिलती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है। अब तक योजना से करोड़ों किसान लाभान्वित हो चुके हैं।