
PM Kisan 20th Installment Check Without Mobile : आज 2 अगस्त उन करोड़ों किसानों के लिए बेहद खास दिन है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। अगर आपने योजना के लिए आवेदन किया था और अब मोबाइल नंबर बदल गया है या OTP नहीं मिल रहा, तो परेशान न हों। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बिना मोबाइल नंबर के भी पीएम किसान के 2,000 रुपए की किस्त का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि के X हैंडल (ट्विटर) से बताया गया कि शनिवार, 2 अगस्त की सुबह 11 बजे पीएम मोदी वाराणसी से DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसान योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। यानी दोपहर से पहले-पहले तक 2,000 रुफए पात्र किसानों के खाते में आ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: जमीन के कागज अधूरे हैं? 20वीं किस्त से पहले क्या करें
हेल्पलाइन नंबर- 155261, 011-24300606
ईमेल- pmkisan-ict@gov.in
ऑफलाइन- CSC सेंटर पर जाकर मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: खत्म हुआ 20वीं किस्त का इंतजार, जानें कब आ रहे 2000, किन किसानों का अटक सकता है पैसा
मोबाइल नंबर ना हो तो OTP कैसे आएगा?
वेबसाइट पर OTP की जरूरत नहीं होती अगर आप आधार या बैंक डिटेल से सर्च करते हैं।
eKYC कैसे करें?
आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर eKYC करा सकते हैं या pmkisan.gov.in पर OTP बेस्ड केवाईसी भी कर सकते हैं।
स्टेटस में 'FTO Generated क्या मतलब होता है?
इसका मतलब है आपकी किस्त को जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।