PM Kisan Payment Status : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 2,000 रुपए की अगली किस्त ट्रांसफर करेंगे। कई किसानों की किस्त कुछ वजहों के चलते अटक सकती है। ऐसे में पहले ही गड़बड़ियां सुधार लें। 

DID YOU
KNOW
?
PM Kisan योजना कब शुरू?
2019 में PM किसान योजना शुरू हुई, जिसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रु तीन किस्तों में खाते में भेजे जाते हैं। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं।

PM Kisan 20th Installment : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अब सिर्फ कुछ घंटे दूर है। 2 अगस्त 2025 को किसानों के खातों में 2,000 रुपए की अगली किस्त ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी के एक कार्यक्रम से किसान सम्मान निधि योजना की सौगात किसानों के देंगे। लेकिन इससे पहले सवाल ये है कि ये पैसा सभी किसानों को मिलेगा या नहीं? हर बार की तरह इस बार भी कुछ वजहों से कई किसानों की किस्त अटक सकती है। आइए जानते हैं कौन-कौन से किसानों को किस्त मिलेगी और किन लोगों को नहीं?

पीएम किसान का पैसा किन किसानों को मिलेगा?

  • जिन किसानों ने eKYC पूरा किया है।
  • जिनकी जमीन की डिटेल्स सही तरीके से पोर्टल पर अपडेट हैं।
  • अगर आधार लिंकिंग में टेक्निकल मिस्टेक है।
  • जिनके पिछले रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी या विवाद नहीं है।
  • जिन किसानों का PM Kisan स्टेटस 'FTO Generated' या 'Payment Under Process' दिखा रहा है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 1 अगस्त रात 12 बजे से पहले कर लें 5 काम, नहीं तो 20वीं किस्त मिस हो सकती है

PM Kisan 20वीं किस्त किनकी अटक सकती है?

  • जिनकी eKYC अब तक पूरी नहीं हुई।
  • जिनके खातों में आधार या बैंक डिटेल्स में गलतियां हैं।
  • जिनका भूमि रिकॉर्ड अभी विवादित या अधूरा है।
  • फर्जी लाभार्थियों या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले किसान।

पीएम किसान की eKYC कैसे पूरा करें?

  1. अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर eKYC करवा सकते हैं।
  2. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर OTP आधारित eKYC कर सकते हैं। यह सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए है, जिनके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है।
  3. किसी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan : क्या जमीन के नाम पर झगड़ा है, तो रुक सकती है 20वीं किस्त?

PM Kisan स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां 'Know Your Status' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • OTP डालकर अपने किस्त की स्टेटस देखें।
  • स्क्रीन पर FTO Generated दिखने का मतलब किस्त तैयार है, Payment Under Process का मतलब कुछ ही समय में आएगी और Rejected का मतलब कोई दस्तावेज या डिटेल गड़बड़ है।