
PM Kisan Next Installment Schedule : आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त रिलीज करने वाले हैं। 2,000 रुपए की रकम डायरेक्ट किसानों के खातों में ट्रांसफर होगी, लेकिन जैसे ही ये पैसा आएगा, करोड़ों किसानों के मन में एक नया सवाल उठेगा अब 21वीं किस्त कब मिलेगी? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि अगली किस्त का शेड्यूल क्या है, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है और कब फिर से पैसे आएंगे तो यहां जानिए डिटेल्स...
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है, जो 2,000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच आती है। 2 अगस्त को जारी हो रही 20वीं किस्त इस साल की दूसरी किस्त है।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: मोबाइल नंबर बदल गया है? तो ऐसे चेक करें 20वीं किस्त आई या नहीं
अब अगली यानी 21वीं किस्त, जो इस साल की तीसरी किस्त होगी, वो दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच आ सकती है। हाल के ट्रेंड्स और पिछली किस्तों के आधार पर 21वीं किस्त दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी 2026 के पहले हफ्ते तक आ सकती है। संभावित डेट्स 25 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 के बीच हो सकती है। हालांकि, सटीक तारीख की घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्रालय या PMO की तरफ से की जाती है, इसलिए ऑफिशियल अपडेट पर नजर रखें।
eKYC जरूर करवा लें
जिन किसानों की eKYC अधूरी होती है, उन्हें किस्त नहीं मिलती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी 21वीं किस्त बिना रुकावट समय पर आपके खाते में आ जाए, तो PM Kisan Portal या CSC सेंटर पर जाकर eKYC जल्द से जल्द अपडेट करा लें।
बैंक अकाउंट एक्टिव और आधार से लिंक हो
बंद या इनएक्टिव अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं होता है। इसलिए NPCI मैपिंग और आधार लिंकिंग की स्थिति जरूर चेक कर लें, ताकि 21वीं और आगे की किस्तें सही टाइम पर आती रहें और आप उसका लाभ उठा सकें।
जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट क्लियर हों
अगर आपकी जमीन पर बंटवारा, विवाद या म्यूटेशन पेंडिंग है, तो अगली किस्त रुक सकती है। इसलिए बिना देर किए अपने राज्य के भू-लेख पोर्टल से स्थिति की जानकारी लें और अगर कोई गड़बड़ी है तो जाकर सही कराएं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: खत्म हुआ 20वीं किस्त का इंतजार, जानें कब आ रहे 2000, किन किसानों का अटक सकता है पैसा
हेल्पलाइन नंबर- 155261, 1800-115-526, 011-24300606
ईमेल- pmkisan-ict@gov.in