PM Kisan 20वीं किस्त कब आएगी? ₹2000 ट्रांसफर की डेट और स्टेटस ऐसे करें चेक

Published : Jul 19, 2025, 10:17 AM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 06:29 PM IST
PM Kisan Payment Status Check

सार

PM Kisan Payment Status Check Hindi : पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। किसानों के खाते में बहुत जल्द 2,000 रुपए आ सकते हैं। अगर आपने अब तक eKYC पूरा नहीं किया है या आधार-बैंक लिंक नहीं है, तो तुरंत सुधार करें।

DID YOU KNOW ?
वर्ल्ड बैंक ने की तारीफ
1 फरवरी 2019 को बजट में पीएम किसान सम्मान निधि का अनाउंसमेंट हुआ। पैसों के पारदर्शी और ट्रांसफर सिस्टम की वर्ल्ड बैंक भी तारीफ कर चुका है।

PM Kisan 20th Kist Date Status Check : देशभर के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है। क्या आज यानी 19 जुलाई 2025 को 2,000 रुपए ट्रांसफर होंगे? हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक ऑफशियल जानकारी नहीं दी गई है। पिछली यानी 19वीं किस्त इसी साल 24 फरवरी को जारी की गई थी। ऐसे में अब सभी की नजर अगली किस्त पर टिकी है। आइए जानते हैं किस्त कब तक आ सकती है और अभी आपको क्या करना चाहिए?

PM किसान योजना क्या है?

पीएम किसान केंद्र सरकार की एक स्कीम है, जो देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई थी। इसमें सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं। यह पैसा 3 किस्तों में आता है। हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपए आते हैं। पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर (DBT) होता है। सबसे जरूरी बात कि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके नाम पर जमीन दर्ज है और जिनकी सारी जानकारियां सही और वैरिफाइड हैं।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: 18 जुलाई नहीं तो कब आएगी 20वीं किस्त? क्या है लेटेस्ट अपडेट

PM Kisan 20वीं किस्त की तारीख क्या है?

सरकार ने अभी तक 20वीं किस्त की कोई फिक्स डेट घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जुलाई 2025 के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) किसानों के खातों में 2,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। अपडेट पाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू रखें।

PM Kisan Payment Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in ओपन करें।
  • मेन्यू में जाकर 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर या बैंक खाता नंबर डालें।
  • 'Get Data' बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपकी पेमेंट स्टेटस और सारी डिटेल्स आ जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: सिर्फ 20वीं नहीं अगली 5 किस्तें कब मिलेंगी? 5 डेट्स जो हर किसान को जाननी चाहिए

अगर PM किसान की किस्त नहीं आई तो क्या करें?

  • eKYC पूरा है या नहीं? चेक करें।
  • आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं?
  • बैंक डिटेल्स (IFSC और अकाउंट नंबर) सही हैं या नहीं?
  • जमीन रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी तो नहीं?
  • मोबाइल नंबर अपडेटेड है या नहीं?
  • अगर पीएम किसान की किस्त नहीं आई है तो परेशान न हों। इन 5 बातों तुरंत चेक करें। कोई भी जानकारी अधूरी है, तो नजदीकी CSC सेंटर या राजस्व अधिकारी से तुरंत संपर्क करें।

पीएम किसान किस्त मोबाइल से स्टेटस कैसे चेक करें?

  • PM Kisan App डाउनलोड करें।
  • गूगल प्ले स्टोर से PM-Kisan ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप में लॉगिन करके Status Check विकल्प पर जाएं।
  • आधार नंबर डालकर स्टेटस चेक करें।

PM Kisan e-KYC करना जरूरी क्यों है?

अगर आपने eKYC नहीं कराया है, तो ₹2000 की किस्त अटक सकती है। केंद्र सरकार ने eKYC अनिवार्य कर दिया है। इसकी मदद से फर्जीवाड़ा रोका जाता है और लाभ सही किसानों को मिलता है।

 

 

पीएम किसान eKYC कैसे करें?

1. OTP बेस्ड eKYC: पीएम किसान की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर

2. बायोमेट्रिक eKYC: नजदीकी CSC या राज्य सेवा केंद्र पर

3. फेस ऑथेंटिकेशन eKYC: पीएम किसान मोबाइल ऐप से

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स