
PM Kisan 21st Kist News: देशभर के लाखों किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो दिवाली तक किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए की किस्त ट्रांसफर हो सकती है। लेकिन इस बार कुछ किसानों के खाते में सरकार पहले पैसा भेज सकती है। जानिए 21वीं किस्त को लेकर अब तक की अपडेट्स..
पिछली किस्तों की तरह, इस बार भी सभी किसानों को पैसे एक साथ नहीं मिलेंगे। केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों के बयान के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित और सीमावर्ती राज्यों के किसान पहले लाभार्थी होंगे। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकेत के अनुसार पहले 21वीं किस्त मिल सकती है। बाकी राज्यों के किसानों को इसके बाद 21वीं किस्त जारी की जाएगी। यानी बाढ़ प्रभावित इलाके या सीमावर्ती राज्यों में खेती करने वाले किसानों के खाते में पैसे दिवाली से पहले ट्रांसफर होने की संभावना है।
इस बार केंद्र सरकार ने योजना के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जो करोड़ों किसानों के लिए मददगार साबित होंगे। अब सीमावर्ती क्षेत्रों के किसान, जिनके पास जमीन से जुड़े दस्तावेज नहीं हैं, भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार की कंफर्मेशन जरूरी है कि यह किसान वास्तव में खेती करता है।
कई किसान भूल जाते हैं कि पीएम किसान योजना के तहत पैसे पाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी होना जरूरी है। अगर आपने अब तक e-KYC नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने बैंक अकाउंट और आधार नंबर से लॉगिन करें। फिर e-KYC ऑप्शन चुनकर डिटेल्स भरें। आधार और मोबाइल नंबर से वैरिफिकेशन करें। बिना e-KYC किए किसी भी किसान के बैंक अकाउंट में 21वीं किस्त ट्रांसफर नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से बाहर रहेंगे ये किसान, खाते में नहीं आएंगे ₹2,000
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त कब आएगी? ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर