
PM Kisan 21st Kist Payment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पात्र किसानों को बहुत जल्द 2,000 रुपए की अगली किस्त ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने राज्यों से अपील की है कि आधार सीडिंग, ई-केवाईसी और जमीन रिकॉर्ड वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर किसानों की फाइनल लिस्ट केंद्र को भेजें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार आधार और रिकॉर्ड वेरिफिकेशन पूरा होते ही किस्त जारी करने की तैयारी में है। अगर सबकुछ तय समय पर हो गया, तो नवंबर के आखिरी हफ्ते में किसानों के खातों में 2,000 रुपए की राशि आ सकती है। उम्मीद यह भी है कि 14 नवंबर के बाद यानी बिहार में नई सरकार बनने के बाद आ सकती है। हालांकि, सटीक तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो यह अपडेट आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने साफ किया है कि जिन किसानों के दस्तावेज अधूरे या गड़बड़ पाए जाएंगे, उनकी किस्त रोक दी जाएगी।
1. जिनका ई-केवाईसी (e-KYC) अधूरा है
अगर आपने अभी तक पीएम किसान पोर्टल या CSC सेंटर पर अपनी e-KYC पूरी नहीं की है, तो आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से हट सकता है। बिना e-KYC के 21वीं किस्त ट्रांसफर नहीं होगी।
2. जिनका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है
सरकार अब आधार-सीडिंग को अनिवार्य बना चुकी है। अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो किस्त ट्रांसफर फेल हो जाएगी। अभी बैंक या CSC सेंटर जाकर लिंकिंग करा लें।
3. जिनके जमीन रिकॉर्ड वेरिफिकेशन में गड़बड़ी मिली
जिन किसानों ने गलत खसरा नंबर, गलत सर्वे नंबर या दूसरों की जमीन अपने नाम से जोड़ी है, उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाएगा। सरकार जमीन रिकॉर्ड का 100% डिजिटल वैरिफिकेशन करवा रही है।
4. फर्जी या दोहरी एंट्री वाले लाभार्थी
कई जगह एक ही किसान का नाम दो बार दर्ज पाया गया है। ऐसे मामलों में एक ही एंट्री को वैध माना जाएगा, बाकी सभी हटाई जा रही हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो जल्दी से इसे सही करवा लें।
5. गैर-कृषक या टैक्सपेयर्स
जो किसान इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं या जिनके नाम पर कमर्शियल जमीन, सरकारी नौकरी या संस्थान है, वे इस योजना के पात्र नहीं हैं। ऐसे सभी किसानों की अगली किस्त रद्द की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- पीएम किसान 21वीं किस्त की डेट तय? जानिए आपके खाते में कब आ रहें ₹2000
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से जुड़े 10 सवाल,जिनका जवाब हर किसान को जानना चाहिए