
SIP Investment Plan: अगर आप भी हर महीने की छोटी बचत से 1 करोड़ का बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP (Systematic Investment Plan) सबसे आसान और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। एसआईपी में आप हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और वक्त के साथ आपका पैसा कंपाउंडिंग और RCA (Rupee Cost Averaging) के जरिए तेजी से बढ़ता जाता है। जानिए यह कैसे काम करता है और कैसे आप 1,000 रुपए महीने से शुरू करके 20 साल में करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।
1. Rupee Cost Averaging (RCA)
SIP में दो जादुई फॉर्मूले काम करते हैं, जिनमें से पहला RCA है। जब मार्केट ऊपर होता है, तो आप कम यूनिट्स खरीदते हैं और जब मार्केट नीचे होता है, तो ज्यादा यूनिट्स। इससे आपके निवेश का एवरेज कॉस्ट कम हो जाता है और आपको अच्छे रिटर्न मिलते हैं।
2. कंपाउंडिंग की पावर
कंपाउंडिंग का मतलब पैसे पर पैसा बनना है। आपका निवेश जितना लंबा चलता है, उतना तेजी से बढ़ता है। जैसे-जैसे रिटर्न दोबारा निवेश होते हैं, आपका फंड अपने आप कई गुना बढ़ता जाता है।
SIP का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह निवेश में अनुशासन (Discipline) लाता है। हर महीने आपके बैंक अकाउंट से तय रकम अपने आप कट जाती है, जिससे आप इमोशंस की बजाय कंस्सिस्टेंसी (Consistency) से निवेश करते हैं। आप चाहें तो स्टेप-अप SIP शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप हर साल अपना निवेश थोड़ा-थोड़ा बढ़ाते जाते हैं, ठीक वैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ती है।
मान लीजिए आपने 1,000 रुपए महीने से SIP शुरू की और 20 साल तक 15% CAGR रिटर्न मिला तो आपका फंड लगभग 13.27 लाख रुपए होगा। लेकिन अगर आप हर साल SIP राशि में 10% की बढ़ोतरी करते हैं जैसे पहले साल 1,000 रुपए, फिर 1,000 रुपए, उसेक बाद 1,210 रुपए और फिर आगे भी इसी तरह 10% हर साल बढ़ाते रहते हैं तो 20 साल में वही रकम बढ़कर करीब 25 लाख रुपए हो जाएगी! यानी सिर्फ 10% सालाना बढ़त से आपकी SIP का फायदा लगभग दोगुना हो सकता है।
भारत में 100 से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स हैं, जिनका 20 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है। इनमें से 55 से अधिक फंड्स ने 10% से 19.62% CAGR का रिटर्न दिया है। इसलिए, लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर 15% औसत रिटर्न बिल्कुल पॉसिबल हो सकता है।
अगर आप 7,500 रुपए महीने की SIP करते हैं और 15% CAGR मिलता है, तो 20 साल में आप 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं। मतलब हर दिन सिर्फ 250 रुपए बचाकर आप इस फंड को बना सकते हैं। अगर आप हर साल SIP राशि में 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो आप सिर्फ 17 साल में 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकते हैं। मतलब स्टेप-अप SIP से आप करोड़पति बनने की रेस में 3 साल आगे निकल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- 10 साल में 1 करोड़ रुपए कैसे कमाएं? हर महीने कितने की SIP जरूरी
इसे भी पढ़ें- ₹5 करोड़ चाहिए? जान लें SIP की सबसे जोरदार ट्रिक