इस दिन आएगी PM किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, कैसे चेक करें खाते में पैसा आया या नहीं

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच आती है।

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस स्कीम में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें यानी 6 हजार रुपए किसानों को सालभर में दिए जाते हैं। बता दें कि पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।

इस तरह चेक कर सकते हैं अपनी किस्त का स्टेटस :

Latest Videos

- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

- यहां दाहिनी ओर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा।

- इस पर क्लिक करने के बाद Beneficiary Status का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।

- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें। इन्हें चुनने के बाद आप Get Data पर क्लिक करें।

- यहां क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में अभी पैसा आया है या नहीं।

- अगर FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका पैसा प्रोसेस में है।

मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं स्टेटस :

किस्त का पैसा आपके खाते में आया या नहीं, इसकी जानकारी आप अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको PM किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप से आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट में जाकर आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।

किस्त का पैसा नहीं आया तो करें ये काम :

अगर आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो इसका मतलब है कि आपके खाते से जुड़ी कोई न कोई दिक्कत है। इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा। यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद एक क्वेरी फॉर्म आएगा। इसमें अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और दूसरे ऑप्शन भरने होंगे। फिर इसे सबमिट करना होगा।

क्यों जरूरी है e-KYC

जिन किसानों ने e-kyc नहीं किया है, उनका पैसा भी अटक सकता है। e-kyc के लिए PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाके e-kyc का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। फिर आधार और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद एक और आधार OTP आएगा। आधार OTP डालने के बाद करने के बाद e-kyc कम्प्लीट हो जाएगा।

बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम :

PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें। इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट करें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करने के बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।

ये भी देखें : 

स्टैनफोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा: कोरोना में 20 लाख करोड़ के पैकेज ने अर्थव्यवस्था में फूंकी जान, वैक्सीनेशन से बची लाखों जिंदगियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग