शपथ के बाद PM मोदी का सबसे पहला फैसला, जल्द आएगी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

सार

शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार यानी 10 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर किए है। यह जानकारी आधिकारिक बयान में सामने आई है। इसके मुताबिक, सरकार के इस कदम से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है।

बिजनेस डेस्क. नरेंद्र मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद शपथ ली। शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार यानी 10 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर किए है। यह जानकारी आधिकारिक बयान में सामने आई है। इसके मुताबिक,  सरकार के इस कदम से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है। आपको बता दें कि योजना की 16वी किस्त 28 फरवरी को किसानों के खाते में आई थी।

मोदी बोले- किसानों का कल्याण सरकार की प्रतिबद्धता

Latest Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे में यह बिल्कुल सही है कि सरकार बनने पर किसानों के कल्याण से जुड़ी फाइल पर साइन हो। आने वाले समय में सरकार किसानों के लिए और काम करेगी।

 

 

छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है योजना का लाभ

केंद्र सरकार की स्कीम किसान सम्मान निधि में किसानों को 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इसमें छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है। यह रकम डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक खाते में जमा होती है।

जानें पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता

  • किसान के पास कोई सरकारी नौकरी न हो।
  • किसान के पास 5 एकड़ यानी 2 हेक्टयर से कम हो।
  • किसान के पास बैंक खाता होना जरूरी है।

योजना के लिए ये है जरूरी दस्तावेज

किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, जमीन के कागज (खसरा खतौनी), बैंक खाते की पासबुक, खेत का विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।

यह भी पढ़ें…

पिता को मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, क्या बेटा भी ले सकता है फायदा?

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस ने SC/ST, OBC को बनाया सेकेंड क्लास का सिटिजन' विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi
पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में मुंडवाया सिर, बदल गया पूरा लुक । Anna Lezhneva Konidela