सार

किसान सम्मान निधि के देशभर के 9 करोड़ किसान योजना का लाभ ले रहे है। लेकिन एक सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि पिता को योजना का फायदा मिल रहा है, तो बेटे को भी इस योजना का फायदा मिल सकता है। 

बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि से कई किसान लाभान्वित हो रहे है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। इसमें दो हजार रुपए की तीन किस्तों में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। हर किस्त को 4 महीनों के अंतर में जारी किया जाता हा। केंद्र सरकार अब तक 16 किस्तें जारी कर चुकी हैं। पिछली किस्त 28 फरवरी को जारी की गई थी। अब इस योजना की 17वीं किस्त जून-जुलाई में जारी की जा सकती है।

पिता-पुत्र एक साथ हो सकता है योजना के लाभार्थी?

आपके मन में ये सवाल आता होगा कि क्या पिता और पुत्र को एक साथ योजना का लाभ मिल सकता है। लेकिन आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा एक परिवार का एक ही सदस्य ले सकता है। ऐसे में एक से ज्यादा सदस्य योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में एक परिवार में पिता और बेटे एक साथ इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। परिवार में जिस सदस्य के नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है, सिर्फ उसी को योजना का लाभ मिलता है।

ऐसे लोग के लिए सरकार ने निकाला तोड़

देश के कई ऐसे लोग है, जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए गलत तरीका अपनाते है। ऐसे में सरकार ने इन लोगों की छंटनी के लिए नया नियम लेकर आई है। अब सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन यानी वेरिफिकेशन करना जरूरी कर दिया है। सरकार के इस कदम से गलत तरीके योजना का लाभ लेने वालों के आवेदन अपने आप निरस्त हो जाएंगे।

जानें पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता

  • किसान के पास कोई सरकारी नौकरी न हो।
  • किसान के पास 5 एकड़ यानी 2 हेक्टयर से कम हो।  
  • किसान के पास बैंक खाता होना जरूरी है।

योजना के लिए ये है जरूरी दस्तावेज

किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, जमीन के कागज (खसरा खतौनी), बैंक खाते की पासबुक, खेत का विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।

यह भी पढ़ें…

फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त