फ्रांस के बाद अब इन देशों में भी चलेगा हमारा UPI, पीएम मोदी ने की शुरुआत

भारत के बाद अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी UPI और RuPay कनेक्टिविटी की शुरुआत हो गई है। इसका फायदा दोनों देशों के पर्यटकों को मिलेगा। इस सर्विस की शुरुआत यूपीआई को ग्लोबल बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

टेक डेस्क : भारत के बाद अब UPI श्रीलंका और मॉरीशस में भी चलेगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसकी शुरुआत की है। इस खास मौके पर पीएम मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ वर्चुअली जुड़े। दोनों देशों में UPI और RuPay कनेक्टिविटी की शुरुआत यूपीआई ग्लोबल बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टावर पर भी यूपीआई की शुरुआत हो चुकी है। फ्रांस इस सेवा को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू करने जा रहा है।

श्रीलंका-मॉरीशस के लिए UPI लॉन्च करते पीएम मोदी

Latest Videos

 

 

UPI ग्लोबल होने से किसको फायदा

यूपीआई सर्विस से मॉरीशस और श्रीलंका जाने वाले भारतीय टूरिस्ट और इन दोनों देशों से भारत आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा। मॉरीशस के लिए रुपे कनेक्टिविटी की शुरुआत होने से दोनों देश के नागरिक फायदे में रहेंगे। रिजर्व बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ वर्चुअली जुड़कर इस सर्विस को शुरू करेंगे।

भारत- मॉरीशस और श्रीलंका

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि मॉरीशस में रुपे कार्ड सर्विसेज की शुरुआत होने से इसका इस्तेमाल अब वहां भी किया जा सकेगा। कुछ समय में भारत का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है और देश फिनटेक क्रांति का लीडर बनकर सामने आया है। पीएम मोदी की कोशिश है कि इसका फायदा भारत के सहयोगी देशों तक भी पहुंचाया जाए। श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्ते काफी अच्छे हैं। इस सर्विस के शुरू होने से दोनों तरफ के लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे।

इस देश में शुरू हुआ कियोस्क

बता दें कि इसी महीने 7 तारीख को भारतीय दूतावास ने बहरीन में डिजिटल फी कलेक्शन कियोस्क की शुरुआत की है। इसके लिए ICICI बैंक और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम BSC ने भारतीय दूतावास से हाथ मिलाया है। इस सेल्फ सर्विस टच स्क्रीन कियोस्क से बहरीन में रहने वाले करीब 3.40 लाख भारतीयों को फायदा पहुंच रहा है। अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पासपोर्ट रिन्यूअल, अटेस्टेशन, मैरिज रजिस्ट्रेशन और बर्थ रजिस्ट्रेशन की फीस जमा कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें

हर एक शेयर पर 100 रुपए डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कितना बढ़ा मुनाफा

 

जानें किस देश को कितना पैसा देता है भारत, हर साल करता है मदद

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग