
Small Savings Big Fund: क्या आप जानते हैं कि रोज थोड़ी-थोड़ी सेविंग 5 साल में ही लाखों का फंड तैयार कर सकती है। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भी ऐसी ही एक स्कीम है। इसमें हर दिन सिर्फ 222 रुपए की बचत करके 5 साल में लाखों का सुरक्षित फंड तैयार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारें में और पांच साल में इसका रिटर्न...
पोस्ट ऑफिस आरडी एक सरकारी गारंटीड निवेश विकल्प है, जो छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है। सरकार की सुरक्षा के साथ आपका पैसा सुरक्षित रहता है। फिक्स्ड ब्याज दर हर साल आपके निवेश पर तय होती है और लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग से आपके पैसे तेजी से बढ़ते हैं।
इस स्कीम में अगर आप हर दिन 222 रुपए बचाते हैं, तो महीने में यह रकम (222 × 30) 6,660 रुपए बनती है। पांच साल यानी 60 महीने तक इस बचत को जमा करने पर कुल राशि करीब 3,99,600 रुपए हो जाती है। अगर इस पर सालाना करीब 6.7% की ब्याज मिलती है तो कंपाउंडिंग के साथ 5 साल में 4,50,000 रुपए बना सकते हैं। अगर आप लगातार निवेश और अनुशासन के साथ RD जारी रखते हैं, तो 5 साल की अवधि बढ़कर लगभग 11 लाख तक का फंड बन सकता है। यह छोटे निवेशकों के लिए सबसे बड़ा फायदा है।
इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले जान लें ये 5 ज़रूरी बातें, जबरदस्त आएगा रिटर्न