रोज ₹222 बचाएं, 5 साल में लाखों का फंड बनाएं! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का कमाल

Published : Sep 08, 2025, 11:36 AM IST
Investment Tips

सार

Safe Investment Tips: रोज सिर्फ 222 रुपए बचाकर 5 साल में लाखों का फंड तैयार किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम छोटे निवेशकों के लिए सुरक्षित, सरकारी गारंटीड और लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग से फायदा देने वाली है। जानिए डिटेल्स...

Small Savings Big Fund: क्या आप जानते हैं कि रोज थोड़ी-थोड़ी सेविंग 5 साल में ही लाखों का फंड तैयार कर सकती है। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भी ऐसी ही एक स्कीम है। इसमें हर दिन सिर्फ 222 रुपए की बचत करके 5 साल में लाखों का सुरक्षित फंड तैयार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारें में और पांच साल में इसका रिटर्न...

पोस्ट ऑफिस RD क्या है?

पोस्ट ऑफिस आरडी एक सरकारी गारंटीड निवेश विकल्प है, जो छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है। सरकार की सुरक्षा के साथ आपका पैसा सुरक्षित रहता है। फिक्स्ड ब्याज दर हर साल आपके निवेश पर तय होती है और लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग से आपके पैसे तेजी से बढ़ते हैं।

222 रुपए बचाकर कितना फंड बनेगा?

इस स्कीम में अगर आप हर दिन 222 रुपए बचाते हैं, तो महीने में यह रकम (222 × 30) 6,660 रुपए बनती है। पांच साल यानी 60 महीने तक इस बचत को जमा करने पर कुल राशि करीब 3,99,600 रुपए हो जाती है। अगर इस पर सालाना करीब 6.7% की ब्याज मिलती है तो कंपाउंडिंग के साथ 5 साल में 4,50,000 रुपए बना सकते हैं। अगर आप लगातार निवेश और अनुशासन के साथ RD जारी रखते हैं, तो 5 साल की अवधि बढ़कर लगभग 11 लाख तक का फंड बन सकता है। यह छोटे निवेशकों के लिए सबसे बड़ा फायदा है।

पोस्ट ऑफिस RD की खासियत

  • आप सिर्फ 100 या 222 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं।
  • RD 5 साल के लिए होती है, जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
  • इसमें नामिनी डाल सकते हैं, जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं और 3 साल के बाद पैसे निकालने की सुविधा भी है।
  • 1 साल जमा करने के बाद आप 50% तक लोन ले सकते हैं, सिर्फ 2% अतिरिक्त ब्याज देना होगा।
  • अगर कोई किस्त छूट जाए तो 1% प्रति माह पेनाल्टी लगेगी और लगातार 4 किस्तें न भरने पर अकाउंट बंद हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस RD आपके लिए सही है?

  • सरकार की गारंटी है तो सुरक्षित निवेश है।
  • छोटे निवेश से बड़ा फायदा है यानी हर दिन 222 रुपए से ही लाखों का फंड तैयार हो सकता है।
  • कंपाउंडिंग से पैसे तेजी से बढ़ते हैं और लॉन्ग टर्म में फायदा मिलता है।
  • बच्चों के नाम, जॉइंट अकाउंट या अकेले निवेश की सुविधा है।

पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश कैसे शुरू करें?

  • अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएँ या ऑनलाइन RD अकाउंट खोलें।
  • रोज 222 रुपए या अपनी सुविधा अनुसार रकम तय करें।
  • डिसिप्लीन के साथ हर महीने जमा करें।
  • 5 साल के बाद अपने सपनों का सुरक्षित फंड हासिल करें।

इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले जान लें ये 5 ज़रूरी बातें, जबरदस्त आएगा रिटर्न

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर