देश के चुनिंदा स्टेशनों पर लगेंगे प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के आउटलेट्स, पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन 50 स्टेशनों का नाम

भारतीय रेलवे देशभर के कई स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJK) स्थापित करने जा रहा है। ये जन औषधि केंद्र सर्कुलेटिंग एरिया और कॉनकोर्स में लगाए जाएंगे और इनका संचालन लाइसेंसधारक करेंगे।

Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendra: भारतीय रेलवे देशभर के कई स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJK) स्थापित करने जा रहा है। ये जन औषधि केंद्र सर्कुलेटिंग एरिया और कॉनकोर्स में लगाए जाएंगे और इनका संचालन लाइसेंसधारक करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल इस योजना के लिए देशभर के 50 स्टेशनों को शामिल किया गया है।

क्या है स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का उद्देश्य

Latest Videos

रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJK) स्थापित करने का उद्देश्य यहां आने वाले यात्रियों को किफायती दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और जनऔषधि उत्पाद उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

कमर्शियल लाइसेंसधारकों को ही दिए जाएंगे आउटलेट्स

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJK) योजना के तहत रेलवे कमर्शियल लाइसेंसधारकों को सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशनों के कॉनकोर्स में तैयार किये गए आउटलेट उपलब्‍ध कराएगा। ये आउटलेट सुविधाजनक स्थानों पर सर्कुलेटिंग एरिया/परिसरों में स्थित होंगे, ताकि स्‍टेशनों पर आने और जाने वाले सभी यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इन स्टालों को एनआईडी (NID) अहमदाबाद द्वारा डिजाइन किया जाएगा।

लाइसेंसधारकों को माननी होंगी ये शर्तें

बता दें कि पीएमबीजेके आउटलेट्स चलाने वाले लाइसेंसधारकों को दवाइयों के भंडारण के लिए सभी वैधानिक शर्तों और जरूरतों का पालन करना होगा। इसके अलावा उन्हें PMBJK के लिए नोडल एजेंसी यानी फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) और जनऔषधि योजना (पीएमबीआई द्वारा अनिवार्य) के लिए अधिकृत वितरकों के साथ भी एक समझौता करना होगा।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन 50 स्टेशनों के नाम

तिरुपति, न्यू तिनसुकिया, लमडिंग, रंगिया, दरभंगा, पटना, कटिहार, जांजगीर-नैला, बागबहरा, आनंद विहार, अंकलेश्वर, महेसाणा जंक्शन, सिनी जंक्शन, श्रीनगर, एसएमवीटी बेंगलुरू, बंगारपेट, मैसूर, हुब्बली जंक्शन, पलक्कड, पेंड्रा रोड, रतलाम, मदन महल, बीना, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मनमाड, पिंपरी, सोलापुर, नैनपुर, नागभीर, मलाड, खुर्दा रोड, फगवाड़ा, राजपुरा, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी, तिरुचिरापल्ली, इरोड, डिंडिगुल, सिकंदराबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, योगनगरी ऋषिकेश, काशीपुर, माल्दा टाउन और खड़गपुर शामिल हैं।

ये भी देखें : 

6 बायो CNG और 11000 से ज्यादा छोटे बायोगैस प्लांट शुरू, राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम के तहत सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय