जीरो बैलेंस पर खुलता है खाता, 2 लाख बीमा का प्रीमियम शून्य, जानें PMJDY के फायदे

Published : Aug 28, 2024, 12:45 PM ISTUpdated : Aug 28, 2024, 12:46 PM IST
PM Jan dhan Yojna

सार

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया था कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक अकाउंट की संख्या 52 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जनधान खातों में कुल जमा रकम 2.30 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों लोगों को मिल चुका है। इस योजना की शुरुआती 28 अगस्त, 2014 में की गई थी। 28 अगस्त, 2018 में सरकार ने PMJDY 2.0 की शुरुआत की। तब से खोले गए PMJDY खातों के लिए रूपे कार्ड पर दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना कर 2 लाख रुपए कर दिया गया था। इस बीमा के लिए कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता है। इसका भुगतान NPCI करता है। अभी प्रीमियम 0.47 रुपए प्रति कार्ड लगता है। जानिए पीएमजेडीवाई के क्या-क्या फायदे हैं और अब तक कितने लोग अकाउंट खुलवा चुके हैं...

जीरो बैलेंस खुलता है अकाउंट

आम आदमी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के मकसद से पीएम जनधन योजना की शुरुआत हुई थी। इसमें गरीब से गरीब लोगों का बैंक खाता भी जीरो बैलेंस पर खुलता है। इस स्कीम में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) से सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का फायदा लाभर्थियों तक सीधे पहुंचता है।

लोन, बीमा, पेंशन मिलना आसान

प्रधानमंत्री जन-धन योजना का मकसद गरीब तबको को बैंकिंग सिस्टम से जोड़कर सेविंग अकाउंट खोलना और लोन, बीमा-पेंशन की सुविधा सुन‍िश्‍च‍ित कराना है। इसमें किसी गारंटर की जरूरत भी नहीं पड़ती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 52.39 करोड़ से ज्यादा लोगों का जनधन अकाउंट खुल चुका है।

जीरो प्रीमियम पर एक्सीडेंट बीमा

जनधन खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 30,000 रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है। साल 2018 के बाद खुले खातों पर एक्सीडेंट बीमा 2 लाख रुपए तक का है। इसका प्रीमियम भी जीरो होता है।

मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन नहीं

जनधन खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। 10 हजार रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी खाते में मिलती है। जनधन अकाउंट खुलने के बाद रुपे डेबिट कार्ड भी लाभार्थियों को दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं खाता

जनधन अकाउंट बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलता है। इसके लिए सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही जनधन अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Savings Account में कितना पैसा रख सकते हैं? लिमिट पार करने पर क्या होगा?

 

तो क्या अटक जाएगी PM किसान निधि की 18वीं किस्त! जानें कारण

 

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स