10 Lakh से ज्यादा का 1 शेयर, IPO में दांव लगाने अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने

Published : Dec 02, 2024, 09:59 PM ISTUpdated : Dec 03, 2024, 03:02 PM IST
Property Share Investment Trust ipo

सार

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का IPO खुल गया है। इसके एक शेयर की कीमत 10 लाख से ज्यादा है। निवेशक इस आईपीओ में 4 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं बोली। 

Property Share Investment Trust ipo: प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का आईपीओ सोमवार 2 दिसंबर से ओपन हो गया है। निवेशक इसमें 4 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट (SM-REIT) के आईपीओ का कुल साइज 352.91 करोड़ रुपए है। इस इश्यू के तहत कुल 3361 शेयर जारी किए जाएंगे। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE पर सोमवार 9 दिसंबर को होगी।

कितना है प्राइस बैंड?

Property Share Investment Trust SM REIT के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 10,00000 से 10,50,000 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, इसका लॉट साइज सिर्फ 1 शेयर का है। यानी रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए ही 10.5 लाख रुपए की बोली लगानी होगी। आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है। वहीं, बाकी बचा 25 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व रखा गया है। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Kfin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जबकि बुक-रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

कब होगा शेयर का अलॉटमेंट?

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) के आईपीओ के तहत शेयर का अलॉटमेंट 5 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में शुक्रवार 6 दिसंबर को रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

2024 में बना प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट

बता दें कि प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की स्थापना जून, 2024 में हुई है। ये SEBI रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल Platina SPVs द्वारा प्रेस्टीज टेक प्लेटिना एसेट को खरीदने में किया जाएगा।

ये भी देखें : 

वो 3 Stock जिन्होंने पलटी इस शख्स की किस्मत, बनाया 20000 Cr का मालिक

निवेशकों का 'लाडला', कभी 25 पैसे थी शेयर की कीमत..अब सालभर में 15 गुना की रकम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग