
बिजनेस डेस्क. कोरोना काल के बाद से थिएटर में फिल्म देखने के कल्चर में काफी कमी है। बीते कुछ सालों से सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में गिरावट आई है। ऐसे में मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने एक नया प्लान बनाया है। अब बिना विज्ञापन यानी एड फ्री फिल्में दिखाए जाएगी। बीते तीन महीनों महीनों में कई फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में थिएटर के बिजनेस पर असर पड़ा है।
PVR INOX ने तैयार किया प्लान
PVR और आईनॉक्स लिमिटेड के द लग्जरी कलेक्शन एंड इनोवेशन के प्रमुख रेनॉड पैलिएरे ने कहा कि इंटरवल के बीच में दर्शकों को एड यानी विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। लेकिन दर्शकों को नई फिल्मों के ट्रेलर दिखाए जाएंगे। वहीं विज्ञापन नहीं दिखाने से जो समय बचेगा उसमें एक और शो दिखाया जाएगा। ऐसे में इस शो के जरिए और भी ऑडियंस थिएटर तक आएगी।
ऐसे होगी नुकसान की भरपाई
रेनॉड पैलिएरे ने कहा कि विज्ञापन नहीं दिखाए जाने से रेवेन्यू में कमी होगी। लेकिन ऐसे में इस नुकसान की भरपाई के लिए एक्स्ट्रा शो दिखाया जाएगा। इससे और भी लोग शो देखेंगे। इससे रेवेन्यु में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। ये नई सर्विस को 1 अप्रैल से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू की गई है। थिएटर में फिल्म शुरू होने से पहले 10 मिनट के कंटेंट में बड़े पैमाने पर फिल्म के ट्रेलर होंगे।
एड हटाने से आएगी 15% की गिरावट
आपको बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी ने एड रेवेन्यु में 23% की ग्रोथ देखने को मिली है। ऐसे में रेवेन्यु 140.5 करोड़ रुपए पहुंच गया। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 की मार्च तिमाही में एड रेवेन्यू 15% की गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें…
टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत : पैन-आधार लिंक करने की मिली एक और मोहलत, जानें डेडलाइन
कोटक महिंद्रा बैंक अब नहीं जारी कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड्स, जानिए वजह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News