Quarter Result: Tech Mahindra का मुनाफा 23% बढ़कर 851 करोड़, इनकम में आई गिरावट

Published : Jul 25, 2024, 11:50 PM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 12:09 AM IST
Share market updates

सार

देशभर की तमाम कंपनियां इन दिनों अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं। आईटी कंपनी टेक महिन्द्रा ने भी गुरुवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। 

Tech Mahindra Quarter Result: इन दिनों तमाम कंपिनयों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। इसी सिलसिले में 25 जुलाई यानी गुरुवार को आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने भी अपने क्वार्टर रिजल्ट जारी किए। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही से तुलना करें तो ये 159 करोड़ रुपए ज्यादा है। तब टेक महिन्द्रा ने 692 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

Tech Mahindra की इनकम में 1.17% की गिरावट

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान टेक महिंद्रा के ऑपरेशन से राजस्व यानी इनकम में सालाना आधार पर 1.17% की गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से राजस्व 13,005 करोड़ रुपए रहा। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की आय 13,159 करोड़ रुपए थी।

रिजल्ट के बाद टेक महिन्द्रा के शेयर में मामूली गिरावट

अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद टेक महिंद्रा के शेयर में मामूली गिरावट देखी गई। शेयर 0.22% की गिरावट के साथ 1,530 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। पिछले एक साल में इसका शेयर 33.16% उछला है। शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1547.55 रुपए जबकि 52 वीक लो लेवल 1082 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1,49,657 करोड़ रुपए है।

टेक महिन्द्रा के शानदार नतीजों पर क्या बोले CEO

टेक महिन्द्रा के शानदार नतीजों पर कंपनी के सीईओ और एमडी मोहित जोशी ने कहा- ज्यादातर इंडस्ट्री वर्टिकल में पॉजिटिव मोमेंटम बना हुआ है, जिसके चलते पहली तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में हमें बढ़त मिली है। हम भविष्य में भी एग्जीक्यूशन पर फोकस जारी रखेंगे और वित्त वर्ष 2027 के लिए अपने टारगेट को पाने के लिए सही रास्ता चुनेंगे। वहीं, कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रोहित आनंद के मुताबिक, पहली तिमाही के रिजल्ट मौजूदा साल के साथ ही हमारी मीडियम टर्म स्ट्रैटेजी के लिए भी एक पॉजिटिव शुरुआत है।

ये भी देखें :

Dollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, पहुंचा अपने ऑलटाइम Low पर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग