बारिश में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 आइटम, सिर्फ ₹1000 लगाएं, ₹50000 तक महीना कमाएं

Published : Jun 21, 2025, 02:09 PM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 02:10 PM IST

Barish Business Ideas: बारिश अपने साथ सिर्फ मौसम नहीं लाती, कमाई के मौके भी लाती है। आप सिर्फ 1,000 रु लगाकर इस सीजन में मंथली 40-50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं। यहां जानिए 5 ऐसे आइटम्स जो बारिश में खूब डिमांड में रहते हैं, जिनका बिजनेस जमकर चलता है 

PREV
15
1. छाता (Umbrella)

बारिश आते ही हर किसी को छाता चाहिए। चाहे ऑफिस जा रहे हों या मार्केट, ये सबके लिए जरूरी है। इसलिए हर बारिश में सबसे ज्यादा डिमांड छाते की ही होती है। 1,000 रुपए में 8–10 लोकल छाते खरीद कर 200–300 रुपए की कीमत पर एक छाता बेच सकते हैं। इस तरह हर छाते पर 100-150 का प्रॉफिट कमा सकते हैं। इसे बढ़ाकर अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। इसे आप बस स्टॉप, स्कूल-कॉलेज गेट, रेलवे स्टेशन पर बेच सकते हैं या इसकी शॉप भी खोल सकते हैं।

25
2. रेनकोट (Raincoat)

बारिश में बहुत से लोग छाते की बजाय रेनकोट खरीदते हैं। खासकर टू-व्हीलर राइडर्स और स्टूडेंट्स में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। 150-200 रुपए पीस में आने वाले रेनकोट 1,000 रुपए में 5–6 पीस आ जाएंगे। इन्हें 300–400 रुपए में बेचकर हर दिन 800–1000 रुपए आराम से प्रॉफिट कमा सकते हैं। अपना बिजनेस बढ़ाकर कमाई ज्यादा कर सकते हैं।

35
3. वाटरप्रूफ शू कवर (Waterproof Shoe Cover)

घर से निकलते ही बारिश हो जाए तो लोग अपने महंगे शूज और सॉक्स पानी से बचाने लगते हैं। ऐसे में उन्हें वाटरप्रूफ शू कवर की जरूरत पड़ती है। स्टूडेंट्स, ऑफिस गोइंग और फील्ड वर्कर्स में इसकी अच्छी डिमांड होती है। ये 60 से 80 रुपए पीस आ जाते हैं। आप 1,000 रुपए में 12 से 15 पीस खरीदकर 120–180 रुपए में आसानी से निकाल सकते हैं। इससे आप रोजाना 1,000 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं। आप चाहें तो इसकी छोटी शॉप भी खोल सकते हैं, जो आपके लिए ज्यादा प्रॉफिट वाला हो सकता है।

45
4. मोबाइल रेन कवर और वाटरप्रूफ पाउच (Mobile Rain Cover)

आज हर कोई स्मार्टफोन यूज करता है और बारिश में सबसे बड़ा डर फोन भीगने का ही होता है। ऐसे में मोबाइल रेन कवर या वाटरप्रूफ पाउच सस्ता और काम का प्रोडक्ट है, जो 25-30 रुपए पीस मिल जाता है। इसे आप 1,000 में 30–35 यूनिट खरीदकर 60–80 रुपए में बेच सकते हैं। इसमें 100% से ज्यादा मुनाफा है। मोबाइल मार्केट, मॉल गेट, रेलवे स्टेशन पर यह खूब बिकता है।

55
5. वॉटरप्रूफ बैग कवर या रेन बैग शील्ड (Waterproof Bag Cover)

स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्कर्स और डिलीवरी बॉयज के लिए बारिश में अपने बैग बचा पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में वाटरप्रूफ बैग कवर या रेन बैग शील्ड की जरूरत पड़ जाती है। ये बिल्कुल नया लेकिन हाई डिमांड वाला आइटम है, जो 30 से 40 रुपए में एक पीस आता है। 1,000 रुपए में 25–30 यूनिट खरीदकर 70-100 रुपए में बेच सकते हैं। स्कूल-कोचिंग, ऑफिस एरिया, डिलीवरी जोन में इसकी अच्छी मांग होती है। इससे हर दिन 1,500 रुपए कमा सकते हैं, मतलब मंथली कमाई 45-50 हजार रुपए तक का प्रॉफिट हो सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories