57 साल पहले ही हो गई थी राम मंदिर की भविष्यवाणी, बता दी थी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख !

Published : Jan 17, 2024, 09:35 AM ISTUpdated : Jan 17, 2024, 09:55 AM IST
nepal shriram postal stamp

सार

यह दुर्लभ डाक टिकट लखनऊ के अशोक कुमार के पास है। उन्होंने अपने 'द लिटिल म्यूजियम' में इस टिकट को बड़ी ही हिफाजत से संभाल कर रखा है। इस डाक टिकट में एक ऐसा राज छिपा है जिसको जानकर हर कोई हैरान है।

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। हर तरफ अयोध्या राम मंदिर के इस कार्यक्रम की चर्चा है। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, संयोगवश ही सही राम मंदिर (Ram Mandir) बनने की भविष्यवाणी आज से 57 साल पहले ही कर दी गई थी। जिसमें बता दिया गया था कि राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा? इन दिनों सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण से जुड़ा एक डाक टिकट वायरल हो रहा है, जो नेपाल से साल 1967 में जारी किया गया था। अद्भुत संयोग वाला यह दुर्लभ डाक टिकट लखनऊ के अशोक कुमार के पास है। उन्होंने अपने 'द लिटिल म्यूजियम' में इस टिकट को बड़ी ही हिफाजत से संभाल कर रखा है। इस डाक टिकट में एक ऐसा राज छिपा है जिसको जानकर हर कोई हैरान है।

57 साल पहले राम मंदिर की भविष्यवाणी

भगवान श्रीराम के ससुराल नेपाल में करीब 57 साल पहले एक डाक टिकट जारी किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है। 1967 में जारी इस डाक टिकट में संयोगवश राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साल लिखा है। इस डाक टिकट की कीमत तब 15 पैसे हुआ करती थी, जिस पर रामनवमी 2024 लिखा है।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट