मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल ने कमाया 293 करोड़ का नेट प्रॉफिट, तिमाही आधार पर कम हुआ मुनाफा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार 15 जनवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के रिजल्ट घोषित किए। इस दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर आधे से भी ज्यादा घट गया है। 

Jio Financial Services Quarterly Results: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार 15 जनवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के रिजल्ट घोषित किए। इस दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर घटकर महज 293 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछली तिमाही में 668 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था। वहीं, जियो फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 269 करोड़ रुपए रही।

262 रुपए पर हुई थी Jio Financial Services की लिस्टिंग

Latest Videos

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग 21 अगस्त को हुई थी। NSE पर इसका स्टॉक 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई, 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डी-मर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का रेट 261.85 रुपए तय किया गया था।

विदेशी कंपनी संग मिल म्यूचुअल फंड बिजनेस करने की प्लानिंग

4 जनवरी, 2023 को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट के साथ मिलकर भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा किए हैं। दोनों कंपनियों ने जॉइंट वेंचर के लिए 19 अक्टूबर 2023 को एप्लीकेशन फाइल की थी।

100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए मुकेश अंबानी

बता दें कि मुकेश अंबानी हाल ही में 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए हैं। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ फिलहाल 108.2 बिलियन डॉलर हो चुकी है। इसके साथ ही वे इस क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी के बाद इस क्लब में शामिल होने वाले 12वें शख्स मेक्सिको के बिजनेसमैन कार्लोस स्लिम हेलू हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 103.2 अरब डॉलर है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ से भी ज्यादा

बता दें कि देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,886,500 करोड़ है। सोमवार 15 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 2788 रुपए पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

रोज 8 करोड़ रुपए खर्च करे, तब भी 459 साल बैठकर खा सकता है ये अरबपति

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts