अब हेलीकॉप्टर से करें अयोध्या में रामलला के दर्शन, जानें कितना देना होगा चार्ज

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम है। इस दौरान करीब 100 विमान रामनगरी में लैंड कर सकते हैं। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। आसपास के एयरपोर्ट्स से भी बातचीत चल रही है।

बिजनेस डेस्क : अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बेहद भव्य होने जा रहा है। राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में 22 जनवरी को रामलाल के विराजमान होते ही आम श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। इस वक्त अयोध्या की कायापलट हो गई है। पूरा शहर जगमगा उठा है। भव्य राम मंदिर आने के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। शहर के अंदर ई-कार सर्विस भी शुरू हो गई है। इस बीच लखनऊ से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस भी शुरू करने का प्लान है। 19 जनवरी की तारीख इसके लिए तय हो गई है। जानिए कितना चार्ज लगेगा...

हेलीकॉप्टर से करें अयोध्या मंदिर के दर्शन

Latest Videos

लखनऊ से अयोध्या तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सर्विस में 8-18 श्रद्धालु जा सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री अगर इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो उन्हें इसका फायदा होगा। इसके किराये और बुकिंग शेड्यूल की जानकारी 16 जनवरी की शाम तक आने की बात कही जा रही है। इस सर्विस के शुरू होते ही लखनऊ से अयोध्या के बीच की दूरी 30 से 40 मिनट की हो जाएगी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शुरुआत में 6 हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे, जो अयोध्या से लखनऊ तक संचालित किए जाएंगे।

22 जनवरी को अयोध्या में कई फ्लाइट्स आएंगी

अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय से मुलाकात कर जानकारी दी कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन करीब 100 विमान अयोध्या में आएंगे। एक दो दिन के अंदर इनको लेकर सबकुछ फाइनल हो जाएगा। विनोद कुमार ने बताया कि आसपास के एयरपोर्ट से संपर्क किया जा रहा है, क्योंकि अयोध्या एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि करीब 100 विमानों की लैंडिंग की डिटेल्स उनके पास पहुंच गई है। अयोध्या के अलावा लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर जैसे नजदीकी एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारा जाएगा। जिस दिन प्रधानमंत्री का विमान आएगा, उस दिन एक से चार हवाई पट्टियों पर कब्जा रहेगा, सिर्फ चार पट्टियां ही बचेंगी। ऐसे में सिर्फ सबसे महत्वपूर्ण मेहमान को ही यहां ठहराया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

विदेशों तक पहुंची राम मंदिर की गूंज, अयोध्या आना चाह रहे इतने लोग !

 

अयोध्या में 8 गुना बढ़ा होटल किराया, जानें किस Hotel का कितना Rent

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़