VIDEO में देखें कितना अनोखा है राममंदिर थीम पर बना हार, किस चीज से हुआ तैयार

Published : Dec 19, 2023, 10:35 AM ISTUpdated : Dec 19, 2023, 10:36 AM IST
Ram Temple Theme Necklace

सार

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी आने वाले हैं। इस कार्यक्रम में आने के लिए हजारों लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। 

बिजनेस डेस्क : अयोध्या राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। 22 जनवरी, 2024 को राम जन्मभूमि पर उद्घाटन कार्यक्रम है। इस बीच गुजरात के सूरत में एक हीरा व्यापारी ने कमाल कर दिया है। उन्होंने राम मंदिर की थीम पर बेहद अनोखा और खूबसूरत हार (Ram Temple Theme Necklace) बनाया है। जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है। आइए जानते हैं आखिर इस हार की क्या खासियत है और इसे किस-किस मैटेरियल से बनाया गया है...

राममंदिर थीम का हार कितना खास

राममंदिर थीम पर बने हार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 5 हजार अमेरिकी हीरे और 2 किलो चांदी लगाई गई है। इस हार को बनाने में कुल 35 दिनों का वक्त लगा। इसे बनाने में 40 कारीगरों की मदद ली गई। रसेश ज्वेल्स के निदेशक कौशिक काकाडिया ने इसके बारें में बताते हुए कहा, 'हम अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर से प्रेरित होकर इस हार को बनाने में जुटे। यह किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं बल्कि राम मंदिर में उपहार के लिए है। इस हार की डोरी में रामायण के मुख्य पात्रों को उकेरा है।'

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब है

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी आने वाले हैं। इस कार्यक्रम में आने के लिए हजारों लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। राम मंदिर के पुजारी का चयन भी हो गया है।

 

 

अयोध्या राममंदिर का पुजारी कौन है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के छात्र मोहित पांडे अयोध्या राममंदिर के पुजारी चुने गए हैं। गाजियाबाद के दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के छात्र मोहित को 3,000 लोगों के इंटरव्यू के बाद चुना गया। मोहित समेत 50 पुजारियों का चयन हुआ है। नियुक्ति से पहले उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में 7 साल तक अध्ययन करने के बाद मोहित पांडे आगे की पढ़ाई के लिए तिरुपति गए थे।

ये भी पढ़ें

जानें राममंदिर में लगा पत्थर कितने रु. में आता है, क्यों है इतना कीमती

 

Ayodhya Ram Mandir : जानें कैसे देख पाएंगे रामलला का प्राण प्रतिष्ठा?

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें