
Share market Prediction: पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने अपने ऑल टाइम हाइएस्ट लेवल को छू लिया। बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 969 अंकों की तेजी के साथ 71,483 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 273 प्वाइंट तेजी के साथ 21,456 अंकों पर क्लोज हुआ। ऐसे में हर कोई अब ये जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। आइए जानते हैं आखिर कौन-से वो फैक्टर हैं, जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।
1- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) भारतीय शेयर बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में एफआईआई ने जमकर बिकवाली की थी, जिससे बाजार दबाव में था। लेकिन 3 राज्यों में बीजेपी और केंद्र में भी उसकी मजबूत स्थिति को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर भारतीय बाजारों में भरोसा जताया है। विदेशी निवेशकों के इन्वेस्टमेंट का बाजार पर पॉजिटिव असर दिखेगा। ।
2- कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर भी शेयर मार्केट को प्रभावित कर सकता है। अगर कच्चे तेल की कीमतें लगातार 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास या इसके नीचे बनी रहती हैं तो ये बाजार के लिए अच्छे संकेत होंगे।
3- अमेरिका की तीसरी तिमाही की GDP ग्रोथ
सितंबर तिमाही के लिए दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी अमेरिका के आखिरी GDP डेटा भी इसी हफ्ते आने वाले हैं। अगर ये आंकड़े अच्छे रहते हैं तो निश्चित रूप से इसका असर ग्लोबल और भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा।
4- बैंक ऑफ जापान (BOJ) की मौद्रिक नीति समीक्षा
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पॉलिसी रेट्स के बाद अब शेयर मार्केट की नजर इस हफ़्ते यानी 19 दिसंबर को बैंक ऑफ जापान के पॉलिसी डिसिजन पर टिकी रहेगी। अगर यहां से पॉजिटिव फैसले लिए जाते हैं तो इसका असर न सिर्फ ग्लोबल बल्कि घरेलू बाजारों पर भी दिखेगा।
ये भी देखें :
देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 में रही तेजी, जानें कौन-सी कंपनी रही नुकसान में
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News