आखिर क्यों परेशान हुए Ratan Tata, ट्विटर पर लिखी दिल की बात तो वायरल हो गई पोस्ट

Published : Jul 04, 2023, 09:23 PM IST
Ratan Tata Latest Tweet

सार

भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा 85 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि उनकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। 

Ratan Tata Latest Tweet: भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा 85 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी लिखी हर एक बात को लोग बेहद गंभीरता से लेते हैं और यही वजह है कि उनकी पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में रतन टाटा ने एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए लोगों से एक मार्मिक अपील की। उनकी ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

आखिर क्यों परेशान हैं Ratan Tata?

रतन टाटा पेट लवर हैं। उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है और यही प्यार इन दिनों उनकी चिंता का कारण बना है। दरअसल, बरसात में सड़कों पर घूमने वाले कुत्ते और दूसरे जानवर कई बार सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के नीचे छुप जाते हैं। लेकिन कई बार वाहनों के मालिक बिना देखे ही गाड़ी आगे बढ़ा देते हैं, जिससे ये जानवर घायल हो जाते हैं, या फिर इनकी मौत हो जाती है। इसी चिंता के चलते रतन टाटा ने लोगों से ट्वीट के जरिए एक मार्मिक अपील की है।

 

 

रतन टाटा ने लोगों से की ये अपील
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में आवारा जानवरों को बचाने की अपील करते हुए लिखा- मानसून आ गया है। बहुत सारे आवारा कुत्ते-बिल्लियां अब हमारी गाड़ियों के नीचे शरण लेंगे। ऐसे में अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाने से पहले एक बार नीचे जरूर देख लें, ताकि उन्हें कोई चोट न लगे। अगर हमने लापरवाही की तो ये जानवर गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं, या फिर उनकी जान भी जा सकती है। टाटा ने आगे कहा- बरसात के मौसम में हम सभी को मिलकर इन जानवरों के लिए अस्थायी घर का इंतजाम करना चाहिए। टाटा ने अपने ट्वीट के साथ एक काले कुत्ते की तस्वीर भी शेयर की है। सोशल मीडिया पर टाटा द्वारा उठाई गई इस पहल की खूब तारीफ हो रही है।

स्ट्रीट डॉग्स से बेहद खास लगाव रखते हैं Ratan Tata

रतन टाटा (Ratan Tata) को स्ट्रीट डॉग्स से बेहद लगाव है। वे कई NGO और Animal Shelters को डोनेट भी करते हैं। रतन टाटा के पेट डॉग का नाम 'गोवा' है, जो उन्हें गोवा की ही एक सड़क पर घूमते हुए मिला था। टाटा ने उसकी देखभाल की और अब वो उनके घर पर ही रहता है।

ये भी देखें : 

रतन टाटा का घर अंदर से दिखता है ऐसा, देखें 13,500 वर्ग फीट में फैले बंगले की Inside Photos

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें