Paytm के बाद Gold Loan देने वाली कंपनी पर चला RBI का डंडा, इस काम से रोका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की तरह ही IIFL फाइनेंस बैंक पर कार्रवाई की है। अब यह फाइनेंस कंपनी नए ग्राहकों को गोल्ड लोन नहींं दे सकेंगी। आरबीआई की जांच रिपोर्ट में कंपनी की कई अनियमितताए सामने आई है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 5, 2024 8:17 AM IST / Updated: Mar 05 2024, 02:13 PM IST

बिजनेस डेस्क. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने IIFL फाइनेंस पर नए गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है। आरबीआई को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई गड़बड़ियां मिली है। आरबीआई ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से सेंट्रल बैंक इन कमियों पर कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट और ऑडिटर्स के साथ बातचीत कर रहा था। लेकिन अब तक कार्रवाई से कोई बेहतर परिणाम नहीं आए है।

RBI  की जांच में मिली ये कमियां

आरबीआई ने 31 मार्च 2023 तक कंपनी का निरीक्षण किया। अपनी जांच में IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की खामियां मिली।

अब आरबीआई एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

आरबीआई ने कहा था कि यह कार्रवाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 45 L(1) (B) के तहत की गई है। हालांकि कंपनी अपना बिजनेस जारी रख सकती है। लेकिन कंपनी नए कस्टमर्स को गोल्ड लोन नहीं दे सकती है।

IIFL के शेयरों में गिरावट

IIFL के शेयर 4 मार्च को 3.94% की गिरावट के साथ 598 रुपए पर बंद हुआ था। इस साल शेयर में -0.79% की गिरावट रही । वहीं 5 साल में शेयर 226.53% बढ़ा है। 

ऐसी ही कार्रवाई पेटीएम पर भी

आरबआई ने इसी तरह की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भी की है। 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अनियमिताओं के चलते बैन करने की बात कही थी। पहले इसकी डेडलाइन 29 फरवरी थी लेकिन बाद में इसे 15 मार्च तक बढ़ा दिया था।

यह भी पढ़ें…

Bank Merger : जल्द ही ये दो बैंक हो जाएंगे एक, विलय पर RBI की लगी मुहर

मूडीज ने भारत को बताया सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था, GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.8% किया

Share this article
click me!