
बिजनेस डेस्क : प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank) पर रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से केंद्रीय बैंक ने रोक दिया है। बुधवार को आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग से नए कस्टमर्स को जोड़ने पर भी पाबंदियां लगा दी हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक पर एक्शन क्यों
दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी सिस्टम में केंद्रीय बैंक को कई खामियां मिली हैं। जिस पर बैंक से जवाब मांगा गया था लेकिन जो जवाब आया, वो आरबीआई को संतोषजनक नहीं लगा, जिसके बाद बैंक पर कार्रवाई की गई। बात दें कि ये कार्रवाई साल 2022-2023 के आईटी जांच के बाद हुई है। आरबीआई ने कोटक बैंक पर यह एक्शन बैकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A की तहत लिया है।
कितने लोगों के पास कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कुल 1,780 ब्रांच पर 4.12 करोड़ कस्टमर्स हैं। मौजूदा समय में 49 लाख से ज्यादा लोग कोटक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है। जबकि 28 लाख से ज्यादा लोगों के पास कोटक महिंद्रा का डेबिट कार्ड है। बैंक में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं और लोगों का 3.61 लाख करोड़ से ज्यादा रकम इस बैंक में जमा है।
इस बैंक पर भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2020 में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी (HDFC) पर भी रिजर्व बैंक ने इसी तरह का एक्शन लिया था। तब एचडीएफसी पर भी नए कार्ड जारी करने और नए डिजिटल इनीशिएटिव पर रोक लगा दी गई थी।
इसे भी पढ़ें
PayU को बड़ी राहत : 15 महीने बाद RBI ने दी मंजूरी, जानें क्या होगा फायदा
10 दिन में 40% टूटा दवा कंपनी का शेयर, लगा लोअर सर्किट, जानिए वजह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News