क्या अभी भी पास है 2000 का नोट? RBI दे रहा आखिरी मौका, जानें कहां और कैसे बदलें

आरबीआई ने दो हजार के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अब भी बाजार में 8,202 करोड़ रुपए के नोट है। ऐसे में जिस किसी के पास भी ये 2000 रुपए नोट है. उनके पास इन्हें बदलने या जमा करने मौका है। इसके लिए RBI के 19 ऑफिस में जाकर नोट बदल सकते है।

बिजनेस डेस्क. दो हजार के नोट पर आरबीआई का नया अपडेट आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि दो हजार रुपए के 97.69%  नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आए हैं। लेकिन अब भी 8,202 करोड़ रुपए के मूल्य के 2000 रुपए के नोट जनता के पास है। आपको बता दें कि आरबीआई ने 2000 रुपए के बैंक नोटों को सर्कुलेशन के बाहर कर दिया था। प्रचलन के समय 2000 के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था।

जानें आरबीआई ने क्या कहा

Latest Videos

आरबीआई ने कहा कि 19 मई 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपए के 97.69% नोट वापस आ गए हैं। लेकिन 2000 रुपए के बैंक नोट वैध मुद्रा यानी लीगल टेंडर बने रहेंगे। घोषणा के समय नोट बदलने या खाते में जमा करने डेडलाइन 30 सितंबर 2023 तय की गई थी। लेकिन डेडलाइन बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 की गई थी। इसके बाद नोट बदलने या जमा करने की सुविधा बंद कर दी गई। लेकिन 8 अक्टूबर 2023 से आरबीआई के 19 दफ्तरों में नोट एक्सचेंज या जमा करने का ऑप्शन दी गई है।

पोस्ट कर भी बदल सकते है नोट

आरबीआई ने कहा कि देश भर के RBI के 19 ऑफिस में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते है या बदल सकते हैं। लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय में इंडिया पोस्ट से नोट भेज सकते है।

इन दफ्तरों में बदल सकते है नोट

आरबीआई के मुताबिक, 19 दफ्तरों से नोट बदल सकेंगे। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम के आरबीआई के ऑफिस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

Fastag से लेकर SBI क्रेडिट कार्ड तक बदले नियम, जानें नए वित्तीय वर्ष में क्या नया

जबर्दस्त रही नए वित्त वर्ष की बोहनी, निवेशकों ने एक झटके में कूटे 6 लाख करोड़ रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi