कभी नहीं डूबेगा इन 3 बैंकों में रखा पैसा, रिजर्व बैंक ने माना सबसे सेफ

RBI ने SBI, HDFC और ICICI बैंक को देश के सबसे सुरक्षित बैंक घोषित किया है। इन बैंकों को D-SIBs का दर्जा दिया गया है, जिसका मतलब है कि ये बैंक अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

बिजनेस डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के तीन बैंकों को सबसे सेफ माना है। अगर इन तीनों में से किसी भी बैंक में आपका पैसा हो तो उसके डूबने का चांस न के बराबर हैं। ये तीनों बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक हैं। केंद्रीय बैंक ने इन बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक्स (D-SIBs) डिक्लेयर किया है। बुधवार, 13 नवंबर को आरबीआई ने डी-सिब्‍स बैंकों की लिस्‍ट जारी की। बता दें कि पिछले साल भी ये तीनों बैंक ही इस लिस्ट में शामिल थे। तीनों सबसे सुरक्षित बैंक (Safest Banks in India) माने गए थे।

D-SIBs लिस्ट क्या है

डी सिब्‍स यानी डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक का दर्जा मिलना घरेलू बैंकिंग सिस्टम के लिए बेहद अहम है। ये बैंक इतने महत्वपूर्ण हैं कि अगर कभी डूब जाए तो पूरी अर्थव्यवस्था हिल सकती है। इस तरह के बैंको को अगर कुछ होता है तो सरकार इन्हें बचाने की कोशिश भी करती है।

Latest Videos

डी-सिब्‍स बैंक की लिस्ट कैसे तैयार हुई है

केंद्रीय बैंक ने डी-सिब्‍स बैंक की लिस्ट 31 मार्च 2024 तकके आंकड़ों के आधार पर की है। इसके लिए बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET1) मेंटेन करना पड़ता है। ज्यादा कॉमन इक्विटी टियर 1 बनाए रखना पड़ता है। ये वो कैपिटल होता है, जिसके जरिए रिस्क मैनेजमेंट आसानी से किया जा सकता है। इस लिस्ट में शामिल बैंकों को इस कैपिटल से ज्यादा रखना पड़ता है। बता दें कि नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे।

किस बैंक को कितना CET मेंटेन करना है

भारतीय स्‍टेट बैंक- बकेट-4 में शामिल है। 0.80% एक्स्ट्रा CET 1 मेंटेन करना है।

एचडीएफसी बैंक- बकेट 2 में शामिल है। 0.40% हाई CET1 मेंटेन करना है।

आईसीआईसीआई बैंक- बकेट 1 में है। CET1 में 0.20% बनाए रखना है।

D-SIBs में कब किस बैंक की एंट्री

सेंट्रल बैंक ने पहली बार डोमेस्टिक सिस्टम के लिए सबसे महत्वपूर्ण बैंकों की लिस्ट तैयार की। जिसका नाम डी-सिब्‍स रखा गया। इसकी शुरुआत साल 2014 में हुई। साल 2015 में एसबीआई, 2016 में आईसीआईसीआई और 2017 में एचडीएफसी बैंक इस लिस्ट में शामिल हुआ।

इसे भी पढ़ें

₹2000 के नोट: RBI का नया ऐलान, जानिए क्या है खास?

 

NTPC Green Energy IPO में पैसा लगाना रिस्क या रिवॉर्ड, जानें डिटेल्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...