Kotak Mahindra के बाद RBI की एक और बैंक पर टेढ़ी नजर, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं!

Published : May 17, 2024, 10:09 PM ISTUpdated : May 17, 2024, 10:14 PM IST
RBI action against Bajaj finance

सार

कोटक महिन्द्रा बैंक के खिलाफ सख्ती के बाद अब RBI ने प्राइवेट सेक्टर के एक और बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। रिजर्व बैंक ने नियमों का उल्लंघन करने पर इस बैंक के खिलाफ भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। 

RBI Action on Karnataka Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग नियमों को लेकर काफी सख्त है। कुछ दिनों पहले प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिन्द्रा बैंक के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर रिजर्व बैंक ने सख्ती की थी। वहीं, अब एक और बैंक आरबीआई के निशाने पर आ गया है। रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

रिजर्व बैंक का कहना है कि कर्नाटक बैंक लगातार कई नियमों का उल्लंघन कर रहा, जिसके चलते उस पर 59 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना ठोका गया है। RBI ने कर्नाटक बैंक पर ये जुर्माना 14 मई को लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कर्नाटक बैंक लिमिटेड को 59.10 लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है।

कर्नाटक बैंक के खिलाफ इस वजह से लिया एक्शन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, कर्नाटक बैंक लंबे समय से डिपॉजिट पर ब्याज दर और एसेट क्लासिफिकेशन व एडवांस से जुड़ी गाइडलाइंस को ठीक तरीके से फॉलो नहीं कर रहा था। ऐसे में उसके खिलाफ बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के तहत एक्शन लिया गया है।

कई अयोग्य कंपनियों के नाम से खोल दिए खाते

RBI ने कर्नाटक बैंक के 31 मार्च, 2022 के वित्तीय नतीजों के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें पता चला कि बैंक वो कई नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इसके बाद केंद्रीय बैंक ने कर्नाटक बैंक को शो-कॉज नोटिस जारी किया, जिसमें अनियमितता बरतने को लेकर क्लेरिफिकेशन मांगा गया। बाद में बैंक ने अपने स्पष्टीकरण में जो कुछ जवाब दिया उसका एनालिसिस करने के बाद RBI ने बैंक पर जुर्माना लगाया। जांच में आरबीआई को पता चला कि कर्नाटक बैंक ने कई अयोग्य कंपनियों के नाम से भी खाते खोल रखे थे। इसके अलावा बैंक निर्धारित सीमा में कई लोन अकाउंट को न तो रीन्यू कर पाया और ना ही इन्हें NPA डिक्लेयर किया।

क्या आम कस्टमर्स पर पड़ेगा असर?

RBI ने साफ कहा है कि कर्नाटक बैंक के खिलाफ लिए गए एक्शन का आम ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि कर्नाटक बैंक का हेडऑफिस मेंगलुरु में है। वहीं, 22 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में इसकी 915 ब्रांच हैं। कर्नाटक बैंक का शेयर BSE-NSE पर लिस्टेड है। 17 मई को शेयर की कीमत 221.35 रुपए पर क्लोज हुआ।

ये भी देखें : 

घट गया इस स्टील कंपनी का मुनाफा, फिर भी निवेशकों को दे रही मोटा डिविडेंड

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग