RBI ने रेपो रेट 0.50% घटाया : आपकी EMI पर कितनी राहत, पूरा कैलकुलेशन देखें

Published : Jun 06, 2025, 11:07 AM ISTUpdated : Jun 06, 2025, 11:15 AM IST
Personal Finance

सार

RBI MPC Meeting : रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% कर दी है, जिससे लोन की ब्याज दर कम होने की संभावना बढ़ गई है। इसका सीधा फायदा आपको होगा और आपकी EMI कम हो सकती है। इस साल रिजर्व बैंक ने तीसरी बार ब्याज दरें घटाई हैं।

Repo Rate Cut Impact on EMI : रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 0.50% घटाकर 5.50% कर दिया है। इसका मतलब आने वाले समय में आपके लोन के ब्याज दर कम हो सकते हैं और आपकी EMI भी घट सकती है। लेकिन सवाल ये है कि आपकी जेब पर इसका कितना असर पड़ेगा? चलिए, हम आपको सरल भाषा में समझाते हैं, साथ ही एक लाइव कैलकुलेशन भी दिखाते हैं, ताकि आप समझ सकें कि आपकी EMI में कितनी राहत मिलेगी?

RBI की ब्याज दर कटौती का मतलब क्या है?

रेपो रेट, वो दर है जिस पर RBI बैंकों को पैसे उधार देता है। जब RBI यह दर कम करता है, तो बैंक भी अपने कस्टमर्स को कम ब्याज पर लोन देने लगते हैं। इसका सीधा मतलब है कि आपका होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन का ब्याज कम हो सकता है और आपकी EMI में भी कमी आ सकती है।

आपकी EMI में कितनी होगी राहत? लाइव कैलकुलेशन

मान लीजिए, आपके पास 20 लाख रुपए का होम लोन है, जो आपने 7% सालाना ब्याज दर पर लिया है। अभी आपकी EMI करीब 17,977 रुपए हो सकती है। अब जब ब्याज दर 0.50% घटकर 5.5% हो गई है, तो आपकी नई EMI कितनी होगी? चलिए कैलकुलेट करते हैं...

लोन राशिब्याज दरसालEMI
₹20,00,0007.0%15₹17,977
₹20,00,0006.5%15₹17,422

 

EMI पर कितनी राहत?

इस कैलकुलेशन से 555 रुपए हर महीने आपकी EMI पर राहत मिलेगी। इसका मतलब है, अब आपकी जेब से हर महीने इतने रुपए कम निकलेंगे, जो सालाना 6,660 रुपए की बचत है। सोचिए, 15 साल में ये बचत कितनी बड़ी हो सकती है। हालांकि, यह RBI के आगे की स्ट्रैटजी पर भी डिपेंड होगा।

RBI Monetary Policy Meeting: अब तक कितना घटा ब्याज

इस साल फरवरी 2025 में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने ये कटौती 5 साल बाद की। अप्रैल 2025 में ब्याज दर 0.25% कम की गई और अब फिर से रेट घटाए गए। इस तरह तीन बार में ब्याज दर 1% तक घटाया जा चुका है। इस मीटिंग में RBI ने FY 26 के लिए महंगाई का अनुमान 4% से कम करके 3.7% किया है और GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर ही रखा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन