Reliance AGM 2025: क्या जियो और रिटेल IPO का ऐलान होगा, जानें 5 सबसे अहम अपडेट्स

Published : Aug 29, 2025, 10:20 AM IST
mukesh ambani success story

सार

Reliance AGM 2025 Announcements: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एजीएम आज 29 अगस्त 2025 को हो रही है। चेयरमैन मुकेश अंबानी 44 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे। निवेशकों की निगाहें जियो और रिटेल IPO पर हैं। इस AGM में 5 बड़े ऐलान हो सकते हैं। 

DID YOU KNOW ?
रिलायंस कंपनी कब बनी?
RIL की शुरुआत 1966 में धीरूभाई अंबानी ने एक छोटी कपड़ा कंपनी से की। बाद में तेल, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, टेलीकॉम में विस्तार किया। 1977 में IPO आया।

Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज यानी 29 अगस्त 2025 को अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित कर रही है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) करीब 44 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे। देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल RIL का यह AGM न सिर्फ निवेशकों बल्कि पूरे शेयर मार्केट की नजर में है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस AGM से निकलने वाले ऐलान कंपनी की अगले दशक की ग्रोथ स्ट्रैटजी तय करेंगे। खासकर डिजिटल, रिटेल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में रिलायंस की योजनाओं पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। आइए जानते हैं 5 सबसे बड़े ऐलान जो एजीएम में हो सकते हैं...

Jio और Retail IPOs पर फैसला?

रिलायंस की सबसे बड़ी ग्रोथ स्टोरी जियो और रिटेल रही है। लगातार बढ़ते मुनाफे और बड़े कस्टमर बेस को देखते हुए, निवेशक लंबे समय से इनके IPO का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है, क्या AGM में जियो और रिटेल के अलग-अलग लिस्टिंग टाइमलाइन का ऐलान होगा? जियो का 5G रोलआउट और जियोफाइबर को 100 मिलियन घरों तक पहुंचाने की योजना पर क्या अपडेट मिलेगा?

Reliance Retail का मेगा एक्सपेंशन

रिलायंस रिटेल पहले से ही 77 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच चुका है। इस AGM में उम्मीद है कि कंपनी अपने FMCG बिजनेस, क्विक कॉमर्स और नए स्टोर नेटवर्क एक्सपेंशन पर बड़े ऐलान कर सकती है। यह सेगमेंट आने वाले समय में RIL की ग्रोथ का नया इंजन साबित हो सकता है।

Crude Oil सोर्सिंग और Geopolitics का असर

मौजूदा समय का सबसे सेंसेटिव मुद्दा क्रूड ऑयल है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर टैरिफ 50% कर दिया है, जो रूस से तेल खरीद पर भारत के स्टैंड का नतीजा माना जा रहा है। रिलायंस, जो रूस से क्रूड का बड़ा खरीदार है, उस पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। इस AGM में मुकेश अंबानी यह बताएंगे कि कंपनी कैसे इन भू-राजनीतिक चुनौतियों को नेविगेट करेगी।

AI और Digital Ecosystem में अगला कदम

आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ही असली भविष्य है। रिलायंस जियो पहले ही डिजिटल और टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति ला चुका है, अब सभी की निगाहें उसकी AI इनिशिएटिव्स पर है। ब्रोकरेज हाउस CLSA का मानना है कि जियो के एआई प्रोजेक्ट्स और मीडिया+कंज्यूमर बिजनेस एक्सपैंशन पर मुकेश अंबानी की टिप्पणी निवेशकों के लिए अहम होगी।

ग्रीन एनर्जी और नया एनर्जी रिवोल्यूशन

रिलायंस पहले ही क्लीन एनर्जी की ओर बड़ा कदम बढ़ा चुकी है। इस AGM में कंपनी अपने सोलर और बैटरी गीगा फैक्ट्रियां, हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स, नई एनर्जी इक्विपमेंट डिलीवरी टाइमलाइन, पर अपडेट दे सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीन एनर्जी से जुड़े ऐलान कंपनी को 2030 तक डबल ग्रोथ टारगेट तक पहुंचाने में अहम रोल निभा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Mukesh Ambani: 5 साल से जीरो सैलरी पर काम कर रहे मुकेश अंबानी, फिर भी अरबों के मालिक

इसे भी पढ़ें- Reliance Share में आने वाला है बड़ा उछाल? ब्रोकरेज क्यों हुए बुलिश

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग