10 सबसे अमीर कंपनियों में 5 को तगड़ा झटका, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी के बीच टॉप 10 कंपनियों में से 5 को फायदा हुआ, जबकि 5 को नुकसान। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा घाटा झेलना पड़ा, जबकि भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया।

बिजनेस डेस्क। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी 13 दिसंबर को शेयर मार्केट 843 अंक चढ़कर 82,133 के लेवल पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही निफ्टी भी 219 प्वाइंट चढ़कर 24,768 के लेवल पर क्लोज हुआ। शेयर मार्केट में तेजी के बावजूद देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 जहां फायदे में रहीं, वहीं 5 को तगड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।

5 कंपनियों की कुल वैल्यूएशन 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

पिछले हफ्ते के आखिर में सेंसेक्स में आए उछाल की वजह से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन 1,13,117 (1.13 लाख) करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान भारती एयरटेल टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप 47,837 करोड़ रुपए उछलकर 9.58 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Latest Videos

रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की सबसे अमीर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ा झटका लगा है। इसकी मार्केट कैप 52,032 करोड़ रुपए गिरकर 17.23 लाख करोड़ रुपए रह गई है। एक समय कंपनी का कुल मार्केट कैप 20 लाख करोड़ को भी पार कर गया था। पिछले सप्ताह रिलायंस के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई उनमें एलआईसी 32068 करोड़, HUL 22251 करोड़, SBI 2053 करोड़ और ITC 1376 करोड़ शामिल हैं।

इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में आया उछाल

वहीं, जिन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल आया उनमें टॉप पर भारतीय एयरटेल है। इसकी वैल्यूएशन में 47837 करोड़ का इजाफा हुआ और ये 9.58 लाख करोड़ पहुंच गई। इसके अलावा इन्फोसिस 31827 करोड़ बढ़कर 8.30 लाख करोड़, HDFC बैंक 11888 करोड़ बढ़कर 14.31 लाख करोड़, ICICI बैंक 11761 करोड़ बढ़कर 9.49 लाख करोड़ और TCS की 9805 करोड़ बढ़कर 16.19 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई।

ये भी देखें : 

3 साल में दे डाला 8300% का रिटर्न, शेयर नहीं पैसा छापने की मशीन है ये Stock

कहानी उस शेयर की, जिसने बोनस से ही बना दिया अरबपति...दे चुका 22 गुना रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria