न टाटा, न अडानी...सबसे पॉवरफुल भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी फॉर्च्यून की पॉवरफुल बिजनेसमैन लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं। इस लिस्ट में नंबर वन एलन मस्क हैं। कुछ भारतीय मूल के बिजनेसमैन का नाम भी इस लिस्ट में है।

बिजनेस डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का जलवा दुनियाभर में कायम है। फॉर्च्यून (Fortune) की पॉवरफुल बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं। दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट (Fortune 100 Most Powerful List) में उन्हें जगह दी गई है। इस लिस्ट में पहला नंबर टेस्ला (Tesla) और SpaceX के CEO एलन मस्क (Elon Musk) का हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में मुकेश अंबानी का कौन सा नंबर है।

फॉर्च्यून की 100 प्रभावशाली बिजनेसमैन की लिस्ट कैसे बनती है

फॉर्च्यून की इस लिस्ट में ऐसे बिजनेस लीडर्स को शामिल किया जाता है, जो कारोबार करने के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रभाव छोड़ते हैं। फॉर्च्यून की नई लिस्ट में 40 देशों के ऐसे बिजनेसमैन को जगह दी गई है जिनकी उम्र 30 से 90 साल तक है। इस लिस्ट में कंपनी के फाउंडर से लेकर चीफ एग्जिक्युटिव्स और इनोवेटर्स तक को शामिल किया गया है। भारत से इस लिस्ट में शामिल होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी ही हैं।

Latest Videos

Fortune लिस्ट में मुकेश अंबानी का नंबर

फॉर्च्यून के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन की लिस्ट में मुकेश अंबानी का 12वां नंबर है। उनसे पहले लिस्ट में 11वां नंबर एमजॉन के जेफ बेज़ोस और 10वें नंबर पर Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हैं। इस लिस्ट में आने के बाद एक बार फिर मुकेश अंबानी की साख बढ़ गई है। इससे दुनिया में उनके दबदबे का अंदाजा लगता है।

Fortune लिस्ट में टॉप 10 में कौन-कौन

फॉर्च्यून की लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर एलन मस्क हैं। इस लिस्ट में दूसरा नंबर Nvidia के सीईओ जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) और तीसरा नंबर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) का है। इसने अलावा दुनिया के 100 सबसे ताकतवर बिजनेसमैन की लिस्ट में वॉरेन बफे (Warren Buffett), जैमी डिमॉन और एपल के टिम कुक (Tim Cook) के अलावा मेटा (Meta) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), AI बनाने वाले OpenAI के सैम ऑल्टमैन का नाम भी है। इनके अलावा टॉप-15 में जनरल मोटर्स के मैरी बैरा, बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) केBrian Moynihan, Huawei के फाउंडर Ren Zhengfei, सिटी बैंक (Citi Bank) के Jane Fraser का भी नाम है।

इसे भी पढ़ें

39 की उम्र, 8000 Cr के मालिक, कौन हैं ट्रंप के नए मंत्री रामास्वामी

 

TATA के इन 5 शेयर से कर लो इश्क, PORTFOLIO बढ़ेगा बिना रिस्क!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December