मुंबई। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (India Mobile Congress 2024) को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
आकाश अंबानी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। आप इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए हैं। आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का कद बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। यह डिजिटल इनोवेशन और सहयोग के लिए महत्वपूर्ण मंच बना है।”
उन्होंने कहा, “उद्योग और इनोवेशन को आपके प्रोत्साहन के कारण भारत शायद इतिहास की सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति द्वारा डिजिटल रूप से बदल गया है। 1.45 अरब भारतीयों की जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए व विश्व स्तरीय सेवाएं देने के लिए सरकार व उद्योग के बीच तालमेल है।”
5G हाईवे पर सरपट दौड़ रहा भारत
आकाश अंबानी ने कहा, "यंग इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में मैं युवाओं के साथ आपके जुड़ाव और असंभव दिखने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। मोदी है तो मुमकिन है। दुनिया इस बात से हैरान है कि 8 साल पहले 2G की स्पीड पर रेंगने वाला देश अब 5G हाईवे पर सरपट दौड़ता हुआ एक डिजिटल महाशक्ति बन गया है।"
6G के मामले में भारत का रिकॉर्ड और भी बेहतर होगा
जियो के चेयरमैन ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करना चाहूंगा कि 6G के मामले में भारत का रिकॉर्ड और भी बेहतर होगा। भारत कभी मोबाइल ब्रॉडबैंड अपनाने में 155वें स्थान पर था। आज हम दुनिया के सबसे बड़ा डेटा बाजार बन गए हैं।"
उन्होंने कहा, "हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े यूनिकॉर्न हब के रूप में उभरे हैं। UPI दुनिया की नंबर 1 डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन गई है। भारत दुनिया का एकमात्र बड़ा देश है जहां मोबाइल डेटा की कीमतें सबसे कम हैं और सबसे तेज इंटरनेट स्पीड है। भारत में प्रति व्यक्ति 30 जीबी से अधिक डेटा खपत दुनिया में सबसे अधिक है।"