Reliance Share में आने वाला है बड़ा उछाल? ब्रोकरेज क्यों हुए बुलिश

Published : Aug 19, 2025, 08:51 PM ISTUpdated : Aug 19, 2025, 08:54 PM IST

Reliance Share Price Target : मंगलवार, 19 अगस्त को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 370 अंक और निफ्टी 103 अंक बढ़कर बंद हुआ। इस बीच कई शेयरों में तेजी आई। इनमें रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर भी शामिल रहा। जानिए तेजी का कारण और टारगेट प्राइस... 

PREV
15
रिलायंस शेयर प्राइस (Reliance Share Price)

मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्री की एनुअल रिपोर्ट और Jio–रिटेल बिजनेस में नए ग्रोथ बूस्ट के बाद शेयर में जबरदस्त हलचल दिखी। शेयर 2.84% बढ़कर 1,421 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक पर बड़े ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए बड़ी उम्मीद दिखाई है।

25
रिलायंस शेयर में तेजी का कारण क्या है?

कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि रिटेल और डिजिटल बिजनेस ग्रोथ के मुख्य फैक्टर्स बने रहेंगे। कॉन्सॉलिडेटेड EBITDA में कंज्यूमर बिजनेस का योगदान 50% तक पहुंच चुका है। रिलायंस कंज्यूमर ने हेल्दी फंक्शनल बेवरेजेस में एंट्री ली है और नेचरएज बेवरेजेज के साथ JV में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है।

35
रिलायंस शेयर का पहला टारगेट (Reliance Share Price Target)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रिलायंस के शेयर पर बाय रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस 1,726 रुपए से घटाकर 1,670 रुपए कर दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से स्टॉक में करीब 18% की तेजी आ सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो और रिटेल कारोबार में कैपिटलाइजेशन कास्ट थोड़ी बढ़ी है, लेकिन फ्री कैश फ्लो में सुधार हुआ है। कंपनी की प्राथमिकता अब होम ब्रॉडबैंड और एंटरप्राइज बिजनेस पर है। रिटेल सेक्टर में FMCG और O2C सेगमेंट को ग्रोथ ड्राइवर्स के रूप में देखा जा रहा है।

45
रिलायंस शेयर का दूसरा टारगेट

सिटी भी रिलायंस शेयर पर बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,690 रुपए का टारगेट दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SEBI का नया प्रस्ताव जियो के एक्सपेक्टेड IPO के लिए बेहद पॉजिटिव है। SEBI ने मिनिमम पब्लिक ऑफर को 5% से घटाकर 2.5% करने का प्रस्ताव रखा है। इससे Jio IPO का आकार लगभग 3 बिलियन डॉलर तक सीमित रह सकता है, जिससे मार्केट पर दबाव कम होगा और RIL के वैल्यूएशन पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। सिटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्यूएशन 135 बिलियन डॉलर पर रखा है।

55
शेयर बाजार में आज क्या हुआ?

मंगलवार, 19 अगस्त को शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स 370 अंकों की मजबूती के साथ 81,644 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 103 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 24,980 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने अच्छी बढ़त दिखाई, वहीं एनर्जी और फार्मा सेक्टर के शेयर नीचे आए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी महज सामान्य सूचना देने उद्देश्यों के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories